Gwalior Crime News: ग्वालियर। माधौगंज इलाके में रहने वाले वृद्ध और उनके बेटे को पड़ोसी ने पीटा। पड़ोसी ने उन्हें चाकू भी मार दिया। वृद्ध की नातिन का खिलौना गिर गया था, जिसे पड़ोस में रहने वाली बच्ची उठा ले गई थी। खिलौना मांगने पर ही बच्ची का चाचा भड़क गया और मारपीट करने लगा। इस मामले में माधौगंज पुलिस ने एफआइआर दर्ज कर ली है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार माधौगंज निवासी प्रमोद राठौर घर की बालकनी में खड़े होकर नातिन को खिला रहे थे। नातिन के हाथ से खिलौना छूटकर नीचे गिरा। जिसे पड़ोस में रहने वाली बच्ची ले गई। जब बच्ची से वह खिलौना मांगने गए तो संजू बरार ने उन पर हमला कर दिया। उन्हें और उनके बेटे को चाकू भी मारा।
महिला की हत्या कर भागे आरोपित तक नहीं पहुंच पाई पुलिसः थाटीपुर इलाके में महिला की हत्या कर भागे आरोपित तक पुलिस नहीं पहुंच पाई है। उसकी तलाश में भिंड, मुरैना सहित आसपास के जिलों में पुलिस पहुंची। यहां उसके रिश्तेदार रहते हैं, लेकिन वह यहां नहीं मिला। पुलिस ने उसका मोबाइल भी सर्विलांस पर लगाया है, जिसे आरोपित चालू नहीं कर रहा है। थाटीपुर इलाके में बीते रोज सड़क पर चतुरोबाई की लाश मिली थी। उसकी हत्या की गई थी। हाथ-पैर बंधे थे, मुंह में कपड़ा लगा था। देर रात वह लकड़ी और पत्थर पुलिस को पड़ोस में रहने वाले चंदन के घर से बरामद हुआ। वह घर से गायब था। पुलिस को उस पर संदेह हुआ। अब पुलिस उसी की तलाश में इन दिनाें जुटी हुई है।
हमले का तीसरा आरोपित भी हुआ गिरफ्तारः पिछले दिनों भितरवार नगर के मुख्य तिराहे पर प्रकाश जनरल स्टोर की दुकान का संचालन करने वाले चंद्र प्रकाश अग्रवाल की दुकान पर टेरर टैक्स के रूप में 2 लाख रुपये की मांग करने वाले बदमाशों ने मांग पूरी ना होने पर उक्त दुकान संचालक पर जानलेवा हमला करते हुए कट्टे से फायर कर दिया था। जिसके दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में पुलिस को घटना के 19 घंटे बाद ही सफलता मिल गई थी। वही व्यापारी पर जानलेवा हमला करने वाले दो अन्य आरोपिताें की पुलिस को तलाश थी, जिसके लिए निरंतर टीम जुटी हुई थी।