Gwalior crime news: अमित मिश्रा, मुरार और थाटीपुर इलाके में मोबाइल लूटकर भागे दो लुटेरों को पुलिस ने दबोच लिया है। पहले नारकोटिक्स कर्मचारी की बेटी का मोबाइल लूटा था, फिर पैदल जा रही छात्रा के साथ लूट कर ली। दोनों ही बाइक पर सवार होकर आए थे और मुंह पर कपड़ा बांधे थे। पुलिस ने करीब 80 सीसीटीवी कैमरे देखे, यहां से पुलिस को सुराग मिला और पुलिस लुटेरों तक पहुंच गई। दोनों लुटेरों ने मुरार और थाटीपुर के अलावा भी कई लूट की हैं। इनके पास से लूटे गए मोबाइल भी बरामद हो गए हैं। पुलिस अभी इनसे और पूछताछ कर रही है। जिससे और भी लूट का खुलासा हो सके।
मुरार इलाके में नारकोटिक्स कालोनी निवासी काजल वर्मा के पिता नारकोटिक्स में कर्मचारी हैं। युवती 7 सितंबर को बाजार से लौट रही थी। रास्ते में बाइक पर सवार होकर दो बदमाश आए। लुटेरों ने झपट्टा मारा और मोबाइल लूटकर भाग गए। इसके बाद बदमाश भागे। पुलिस लुटेरों की तलाश कर रही रही थी, तभी थाटीपुर की रहने वाली एक युवती के साथ लूट हो गई। सीएसपी मुरार ऋषिकेष मीणा ने अपनी टीम को पड़ताल में लगाया। तीन टीमें आरोपितों की तलाश में लगी थी। सीसीटीवी कैमरे से सुराग मिला और पुलिस आरोपितों तक पहुंच गई। पकड़े गए आरोपित लंबे समय से लूट कर रहे हैं।
पुलिस अभी आरोपितों से पूछताछ कर रही है, क्योंकि इनसे और भी लूट की वारदात खुलने की आशंका है। पकड़े गए लुटेरे नशेड़ी हैं और नशे की लत पूरी करने के लिए ही लूट करते हैँ। इनके जब आपराधिक रिकार्ड खंगाले गए तो सामने आया कि पहले भी यह लोग आपराधिक मामलों में शामिल रह चुके हैं। इनका एक और साथी है, जो इनके साथ लूट और चोरी की घटनाओं को अंजाम देता है। उसकी भी तलाश पुलिस कर रही है। पुलिस ने अभी इस मामले का खुलासा नहीं किया है, कुछ ही देर में इसका खुलासा पुलिस करेगी।