Indore News : इंदौर, इंदौर के एमआइजी थाना क्षेत्र में हुई इंजीनियरिंग के छात्र गौरव डोले की हत्या की गुत्थी अभी सुलझी ही थी कि परदेशीपुरा में 25 वर्षीय दीपक मौरे की हत्या हो गई। हालांकि पुलिस ने अभी संदिग्ध मौत मानकर मर्ग कायम किया है। दीपक के शव का एमवाय अस्पताल में पोस्ट मार्टम करवाया जा रहा है।
परदेशीपुरा पुलिस के मुताबिक, घटना शुक्रवार रात की है। रुस्तम का बगीचा निवासी दीपक पुत्र दुलीचंद मौरे को गंभीर अवस्था में एमवाय अस्पताल में भर्ती किया गया था। शनिवार रात उसने उपचार के दौरान दम तो़ड़ दिया। पुलिस के मुताबिक, अभी तक जानकारी मिली कि दीपक गिरने से घायल हुआ था। स्वजन ने कहा कि उसके सिर में चोट है। पोस्टमार्टम के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी कि दीपक की हत्या हुई या हादसा है। फिलहाल स्वजन भी स्पष्ट बयान देने की स्थिति में नहीं है। वे हत्या होने की बात भी कह रहे हैं।
छात्र की हत्या में शामिल आरोपितों से बाइक और चाकू जब्त
उधर विजय नगर पुलिस इंजीनियरिंग छात्र गौरव डोले की हत्या में गिरफ्तार आरोपित लक्की पुत्र राकेश जगदाले निवासी छत्रीबाग, राहुल पुत्र ब्रजेश ठाकुर निवासी महाराणा प्रताप नगर, हर्ष पुत्र राजू लोखंडे निवासी श्रृद्धा धाम कोलोनी कुशवाह नगर, उदय पुत्र सोभरन पाल निवासी स्कीम-51, मयंक पुत्र सुनील टिकलिया निवासी शीतल नगर बाणगंगा और हिमांशु पुत्र संजय गावड़े निवासी कुशवाह नगर से पूछताछ कर रही है। पुलिस ने आरोपितों से बाइक और चाकू बरामद किया है। आरोपितों ने शराब के नशे में गौरव पर होटल सयाजी के पास शहीद चंद्रावत पेट्रोल पंप पर चाकू से हमला कर दिया था।
आज कोर्ट पेश करेगी पुलिस
टीआइ रविंद्रसिंह गुर्जर के मुताबिक, वारदात शराब के नशे में हुई थी। आरोपितों के सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को मिले हैं। प्रत्यक्षदर्शी पेट्रोल पंप के कर्मचारियों ने भी उनकी शिनाख्त कर ली है। पुलिस ने खून से सना चाकू बरामद कर लिया है। गौरव के साथी मयंक, आशु आदि ने भी बयान दर्ज करवाए हैं।