भोपाल, गांधीनगर थाना पुलिस ने एक शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार किया है। वह बाइक चोरी करने के बाद उसे ले जाकर शहर से सटे ग्रामीण क्षेत्र में बने एक ढाबे के पास छिपा देता था। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से चोरी हुईं चार मोटर साइकिल बरामद की हैं। आरोपित से चोरी की अन्य वारदातों के बारे में सघन पूछाताछ की जा रही है।
गांधी नगर थाना पुलिस के मुताबिक शनिवार को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक युवक अचारपुरा रोड पर शहीद भगतसिंह कालोनी गोंदरमऊ में गणेश मंदिर के पास बाइक लेकर खड़ा है। युवक के पास मौजूद बाइक चोरी की हो सकती है। सूचना की तस्दीक करने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची। युवक से बाइक के बारे में पूछताछ की गई तो वह कोई संतोष जनक जवाब नहीं दे सका। थाने लाकर पूछताछ करने पर उसने बाइक चोरी करना कुबूल कर लिया। सख्ती से पूछताछ करने पर उसने अलग–अलग क्षेत्रों से तीन और बाइक चोरी करना स्वीकार किया। उसकी निशानदेही पर ग्राम पतलोन स्थित एक ढाबे के पास छिपाकर रखी गईं चोरी की तीनों बाइक बरामद कर ली गई।
आरोपित युवक की पहचान मकान नंबर बी–103, बैटर होम्स, शशि विला, शाहपुरा निवासी 39 वर्षीय हेमंत कुमार पुत्र सुरेश कुमार राजानी के रूप में हुई। हेमंत ने पुलिस को बताया कि चोरी की बाइक छिपाने के बाद वह उन्हें बेचने के लिए ग्राहक तलाश कर रहा था। इस बीच पुलिस ने उसे पकड़ लिया।
उधर, बागसेवनिया थानांतर्गत राधाकृष्ण अपार्टमेंट की पार्किंग से रामकिशन बरुआ की बाइक चोरी चली गई। रामकिशन ने पुलिस को बताया कि 15 सितंबर को रात 10:30 बजे उन्होंने बाइक पार्किंग में खड़ी की थी। शनिवार को उन्होंने देखा तो बाइक गायब हो चुकी थी। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ चोरी का केस दर्ज कर लिया है। पुलिस अपार्टमेंट के आसपास लगे सीसीटीवी के फुटेज को खंगालते हुए चोरी के मामले को सुलझाने का प्रयास कर रही है।