भोपाल, राजधानी में एक युवक की उसकी मां और बहन के सामने बाप-बेटे ने तलवार मारकर हत्या कर दी थी। हत्या का कारण एक युवती को लेकर आए दिन होने वाली कहासुनी थी। घटना अशोका गार्डन थाना क्षेत्र में स्थित रूप नगर कालोनी में शनिवार रात नौ बजे की है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपित पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है।
अशोका गार्डन थाना प्रभारी आलोक श्रीवास्तव के मुताबिक रूप नगर निवासी 24 वर्षीय दीपक ओड एक निजी फैक्ट्री में काम करता था। उसके घर के पास ही 40 वर्षीय हेमराज सावनेर रहता है। हेमराज के एक रिश्तेदार की बेटी कुछ माह पहले दीपक के रिश्तेदार युवक के साथ घर से भाग गई थी। इसको लेकर हेमराज को काफी बुरा लगा था और वह दीपक को अक्सर इस बात को लेकर बुरा-भला कहता था। शनिवार को विश्वकर्मा जयंती होने की वजह दीपक फैक्ट्री नहीं गया था। वह घर के पास ही शनिवार रात में एक किराना दुकान पर खड़ा हुआ था। उसी समय हेमराज का घर आना हुआ तो उसने दीपक को देखकर गालियां देना शुरू कर दी थी। इस पर दीपक ने विरोध किया तो हेमराज का 18 साल का बेटा करण भी आ गया। इस झगड़े की जानकारी जब दीपक की मां और बहन को लगी तो वह मौके पर पहुंची और हेमराज के पास पहुंची तो गुस्से में हेमराज ने दीपक की मां और बहन के साथ मारपीट कर दी। यह देखकर दीपक हेमराज से भिड़ गया। इस पर हेमराज ने बेटे से घर में रखी तलवार मंगवाई और दीपक के पेट में तलवार से दो तीन वार कर दिए। इसके बाद बाप-बेटे मौके से फरार हो गया। घायल को लोडिंग आटो से अस्पताल भेजा गया, जहां डाक्टरों ने चेक करने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बाद में दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है।