रायपुर। राजधानी रायपुर में बेटे ने गुस्से से आवेश में आकर कपड़े से मां का गला घोंट कर उसकी हत्या कर दी।
मामला टिकरापारा थाना इलाके का है जहां 20 सितंबर की रात चार बजे पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि 76 वर्षीय शकुंतला जाधव की मौत हो गयी है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। जिसके बाद शार्ट पीएम रिपोर्ट में हत्या के कारण का राजफाश हुआ। घटना स्थल की बारीकी से जांच एवं आरोपित बेटे से पूछताछ के बाद पुलिस ने पाया कि मृतक महिला के बेटे जमेश जाधव ने ही महिला की कपड़े से गला घोंट हत्या कर दी है। फिलहाल आरोपित के खिलाफ हत्या की धारा में मामला दर्ज कर गिरफ़्तार किया गया है।