PM Modi Speech at G20 Bali: इंडोनेशिया के बाली में आयोजित जी-20 शिखर सम्मेलन का समापन हो गया है। समापन समारोह में भारत को अध्यक्षता प्रदान की गई। इस मौके पर पीएम मोदी का संबोधन भी हुआ। पीएम मोदी ने विश्व शांति समेत तमाम मुद्दों पर अपनी बात वैश्विक शक्तियों के बीच रखी और दुनिया का तमाम देशों ने उनकी बातों को सुना। बता दें, अगले साल जी-20 शिखर सम्मेलन नई दिल्ली में आयोजित होगा। दिसंबर में होने वाले इस बड़े आयोजन की मेजबानी भारत करेगा।
PM Modi Speech at G20 Bali: पीएम मोदी के संबोधन की बड़ी बातें
पीएम मोदी ने कहा, भारत अपनी G20 अध्यक्षता के दौरान, इंडोनेशिया के सराहनीय initiative को आगे बढ़ाने का भरसक प्रयत्न करेगा। भारत के लिए यह अत्यंत सुखद संयोग है कि हम G20 अध्यक्षता का दायित्व इस पवित्र द्वीप, बाली में ग्रहण कर रहे हैं। भारत और बाली का बहुत ही प्राचीन रिश्ता है।
आज आवश्यकता है कि विकास के लाभ सर्वस्पर्शी और समावेशी हों। हमें विकास के लाभों को ममभाव और समभाव से मानव मात्र तक पहुंचाना होगा। वैश्विक विकास महिलाओं की भागीदारी के बिना संभव नहीं है।