Gwalior Crime News: ग्वालियर, ग्वालियर में बीती रात एसडीओपी घाटीगांव ने छत्तीसगढ़ नंबर की एक कार पकड़ी, जिसमें तीन युवक बैठे हुए थे। यह युवक शराब पीये हुए थे। इनमें से एक युवक गुंडा था, जो खुद को मीडियाकर्मी बताने लगा। जब यहां इंदरगंज थाने का फोर्स पहुंचा तो गुंडे को पहचान लिया। इन्हें पकड़कर एसडीओपी ने इंदरगंज पुलिस के सुपुर्द कर दिया। इन पर धारा 185 के तहत कार्रवाई की गई है। इनमें से एक युवक पूर्व पार्षद शम्मी शर्मा का भतीजा है, उनके सबसे छोटे भाई का बेटा है, जिसका नाम अमन शर्मा है। जब इनसे पूछताछ की तो बोले कि सुदर्शन बीयर बार से बीयर खरीदी, पार्टी थी, इसलिए कार में शराब मिली।
दरअसल रविवार को पुलिस अधिकारियों की ड्यूटी तानसेन समारोह में लगाई गई थी। एसएसपी अमित सांघी ने रात्रि गश्त के लिए एसडीओपी घाटीगांव संतोष पटेल की ड्यूटी लगाई। रात 12 बजे वह पुलिस कंट्रोल रूम से निकले। करीब एक घंटे बाद वह रेलवे स्टेशन के बाहर पहुंचे। यहां रात में चाय के ठेलों की आड़ में सिगरेट, पान मसाला बेचा जा रहा था, जिसके चलते असमाजिक तत्वों की भीड़ थी। रात में ही इन ठेलों को यहां से एसडीओपी ने हटवाया। तभी यहां से एक तेज रफ्तार कार निकली, कार पर छत्तीसगढ़ का नंबर था। यह देखकर एसडीओपी को संदेह हुआ तो उन्होंने घेराबंदी कर कार पकड़ ली। कार में तीन युवक मिले, यह तीनों नशे में थे। इनका मेडिकल कराया गया फिर इन पर कार्रवाई की गई। इसमें से एक युवक का नाम मार्क जेकब था, जिसका नाम इंदरगंज थाने की गुंडा लिस्ट में शामिल है। वह खुद को मीडियाकर्मी बताने लगा, इंदरगंज थाने के फोर्स को वायरलैस पर मैसेज देकर बुलाया गया। फोर्स जैसे ही पहुंचा तो उसे पहचान लिया। एक युवक का नाम अमन शर्मा है। अमन के पिता का नाम मिलन शर्मा है।