Indore Crime News: इंदौर, फिजा बिगाड़ने की साजिश करने वाले आरोपितों के घर लगातार छापे चल रहे हैं। खजराना और सदर बाजार पुलिस तलाश में जुटी है। सात लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है। उधर जुमे की नमाज होने के कारण मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों और मस्जिदों के आसपास अतिरिक्त सुरक्षा लगाई गई है।
बुधवार को बड़वाली चौकी पर सर तन से जुदा के नारे लगाए गए थे। पुलिस ने वीडियो फुटेज के आधार पर पांच आरोपितों को चिन्हित कर एक आरोपित खालिद उर्फ कालू खलील निवासी बजरिया को गिरफ्तार कर लिया है। शेष की तलाश में छापे मारे जा रहे है। उधर खजराना में फिजा बिगाड़ने की साजिश करने वालों में भी पुलिस ने आरोपित इरफान, फुरकान, अब्दुल रहीम और जुनैद सहित छह लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपित ने कनिष्क पुत्र अजीत निवासी उषा फाटक पर चाकू से हमला कर दिया था। आरोपितों पर जानलेवा हमले की धाराएं लगाई गई है।
पठान फिल्म के विरोध के दौरान आपत्तिजनक नारेबाजी करने वाले हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं को भेजा जेल
पठान फिल्म के विरोध के दौरान आपत्तिजनक नारेबाजी करने वाले लोगों के विरुद्ध पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए हिंदू संगठन के 7 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा। पुलिस ने तन्नू शर्मा उर्फ लक्ष्मी नारायण शर्मा, सनी मेवाडे, भारत सौदे, विकास आरेकर, राकेश आरेकर, प्रकाश वर्मा और विशाल गौर के खिलाफ कार्रवाई की।
पुलिस के अनुसार थाना सदर बाजार एवं थाना खजराना के अंतर्गत भी कतिपय लोगों द्वारा आपत्तिजनक भड़काऊ नारेबाजी और प्रदर्शन किया गया था। जिस पर पुलिस थाना खजराना एवं थाना सदर बाजार द्वारा नारेबाजी एवं प्रदर्शन करने वाले लोगों के विरुद्ध भी विभिन्न धाराओं में अपराध पंजीबद्ध किया गया है। इनमें भी कुछ लोगों की पहचान सुनिश्चित करते हुए उन्हें हिरासत में लिया गया है। जिनके विरुद्ध उचित वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
प्रकरण में जांच एवं विवेचना जारी है जिसके आधार पर इसमें भी उचित वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। पुलिस द्वारा शहर की शांति व्यवस्था एवं सांप्रदायिक सद्भाव को बिगाड़ने वाले लोगों के विरुद्ध कड़ी एवं उचित वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।