Anand Mohan Bihar News: बिहार के पूर्व सांसद आनंद मोहन सिंह को जेल मैनुअल में बदलाव कर सहरसा जेल से रिहा कर दिया गया। बिहार सरकार को जेल नियमावली में बदलाव करने और आनंद की रिहाई का रास्ता साफ करने के लिए विरोध का सामना करना पड़ रहा है। आनंद मोहन तत्कालीन जिलाधिकारी जी कृष्णैया की हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहे थे।
डीएम कृष्णैया की बेटी ने जताया दुख
वहीं, तत्कालीन जिलाधिकारी जी.कृष्णैया की बेटी पद्मा ने आनंद मोहन की रिहाई पर दुख जताया है। कहा कि नीतीश कुमार ने जो फैसला लिया है, वह बहुत ही गलत है। हम चाहते हैं कि सरकार इसपर पुनर्विचार करें। हम इस फैसले के खिलाफ अपील करेंगे।