December 24, 2024 7:51 am

VIP करिश्मा अपार्टमेंट मे गोली चलने का मामला, पिस्टल से नहीं रायफल से फायरिंग की आशंका, लेजर मशीन से जांच

Picture of News Times 24

News Times 24

1.0×

रायपुर। Raipur News पंडरी थाना क्षेत्र के वीआइपी करिश्मा अपार्टमेंट में इंद्रमणी कोल के अकाउंटेट विजय शेखर पाण्डेय के फ्लैट में रविवार सुबह गोली चली। इस मामले में पुलिस को पिस्टल की जगह रायफल से गोली चलाए जाने की आशंका है। वहीं दूसरे दिन भी जांच जारी रही। अब तक पुलिस को खाली कारतूस बरामद नहीं हो सका है। इस वजह से किस स्तर की बंदूक से गोली चली इस बात का पता नहीं चल सका है।

सोमवार को दूसरे दिन बैलेस्टिक एक्सपर्ट लेजर गन लेकर जांच करने के लिए पहुंचे। लेजर गन से गोली चलाने की दिशा और एंगल की जानकारी जुटाई गई। वहीं यह भी देखा गया कि गोली शीशा से टकराने के बाद किस दिशा में गई होगी इसकी भी जांच की गई। दिनभर की पड़ताल के बाद भी कारतूस नहीं मिल सकी है।

ब्रिज के ऊपर से कार फायरिंग की आशंका

घटना सुबह 10 से 11 बजे के बीच की है। ऐसे में पैदल या बाइक से आकर फायरिंग करने की बात से पुलिस इनकार कर रही है। पुलिस को आशंका है कि बदमाश कार से आकर ब्रिज के ऊपर से टारगेट लगाकर फायरिंग की है।

उस समय पर गुजरी कारों की जांच

पंडरी ओवरब्रिज में सुबह 10 से 11 बजे के बीच रविवार को जितनी कार गुजरी है, उस संबंध में जानकारी जुटा कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस ने तीन किलोमीटर के दायरे के सीसीटीवी के माध्यम से जो फुटेज हासिल किए हैं। उनमें से आधा दर्जन कारों को पुलिस संदिग्ध मान रही है।

टारगेट में कोई और तो नहीं इसकी भी जांच

पुलिस यह भी जांच कर रही है कि बदमाशों के टारगेट में विजय पांडेय का फ्लैट था कि या फिर कोई और। अलग-अलग फ्लैट के लोगों से भी पुलिस पूछताछ कर रही है।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram
LinkedIn
Email
Print

जवाब जरूर दे

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live cricket updates

Radio

Stock Market Updates