Katni News: कटनी, कटनी के रंगनाथ नगर थाना क्षेत्र में एक बार फिर से बदमाशों ने रात को हवाई फायरिंग करते हुए दहशत फैलाई। मोटर साइकिल में सवार बदमाश थाना क्षेत्र के पाठक वार्ड में हवाई फायर करते हुए दहशत फैलाते रहे। डर के कारण लोग अपने घरों में दुबक गए। सूचना पर जब तक पुलिस पहुंची बदमाश भाग निकले। पुलिस को कारतूस के खाली खोखे मिले हैं और जांच कर रही है।
बिजली गुल होने के समय फैलाई दहशत
जानकारी के अनुसार शनिवार की रात को 11ः30 बजे के लगभग बिजली बंद होने से लोग घरों के बाहर बैठे थे। उसी दौरान पांच मोटर साइकिल में एक दर्जन बदमाश फिल्मी स्टाइल में निकले और पाठक वार्ड में घूम-घूमकर फायरिंग कर लोगो में दहशत फैला दी। स्थानीय जनों ने बताया कि मोटर साइकिल सवार बदमाश किसी आकाश नामक शख्स का नाम लेकर गाली देते हुए फायरिंग करते जा रहे है। मामले की जानकारी पर मौके पर पहुंची रंगनाथ पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से कारतूस के तीन खाली खोले बरामद किए। हालांकि रात को साइलेंसर से फटाके फोड़ने की बात कही जा रही है।
अंधेरा होने के कारण नजर नहीं आ रहे बदमाश
मामले को लेकर रंगनाथ नगर थाना प्रभारी नितिन कमल का कहना है कि अंधेरा होने के कारण सीसीटीवी कैमरों में भी घूमने वाले ठीक से नजर नही आ रहे हैं। मामले की जांच की जा रही है। इससे पहले भी रंगनाथ नगर थाना में बदमाशों के बीच फायरिंग और विवाद के मामले सामने आते रहे हैं। पूरे मामले में पुलिस जांच कर रही है।