Seoni Crime : सिवनी, घंसौर के एक गांव से लापता आठ वर्षीय बालिका से दुष्कर्म और हत्या के आरोप में पुलिस ने रिश्ते के मामा प्रीतम उईके (28) को गिरफ्तार कर लिया है। बालिका का शव सोमवार दोपहर गांव से कुछ दूर जंगल में पुलिस को सर्चिंग के दौरान संदिग्ध हालत में मिला था। इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। छिंदवाड़ा व सिवनी से पहुंची एफएसएल व फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट की टीम ने भी छानबीन की थी। जांच के बाद पुलिस ने संदेह क आधार पर प्रीतम को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था। सोमवार रात की गई कड़ी पूछताछ में प्रीतम ने अपराध कबूल कर लिया।
नाना को बुलाने घर से निकली थी मासूम
घंसौर थाना प्रभारी चैन सिंह उइके ने बताया कि 15 जुलाई शनिवार की शाम घर में सांप निकलने पर आठ वर्षीय बालिका को मां ने नाना को बुलाने करीब पांच सौ मीटर दूर स्थित दूसरे घर भेजा था। नाना को बुलाई गई मासूम बच्ची वापस लौटकर नहीं आई थी। गांव में खोजबीन करने पर स्वजनों को बच्ची का पता नहीं चलने पर स्वजनों ने घंसौर थाने में पुलिस प्राथमिकी दर्ज कराई थी। सूचना पर घंसौर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए बालिका की खोजबीन प्रारंभ की। रविवार को दिनभर गांव व उसके आसपास खोजबीन के दौरान बच्ची का कोई सुराग नहीं मिला था। सोमवार को सर्चिंग के दौरान गांव से कुछ दूर जंगल के पहाड़ी क्षेत्र में बच्ची का शव पुलिस को संदिग्ध हालत में मिला था। घंसौर थाना प्रभारी चैनसिंह उईके ने बताया है कि आरोपित को गिरफ्तार करने के बाद न्यायालय में पेश करने की कार्रवाई की जा रही है।