भोपाल, बागसेवनिया के निखिल होम्स में रहने वाले 75 वर्षीय बैंक से सेवानिवृत्त तारकेश्वर भट्ट अनोखे तरीके की ठगी का शिकार हो गए। दानिश नगर नगर में एसबीआइ एटीएम बूथ पर रुपये निकलते समय उनका डेबिट कार्ड मशीन के अंदर फंस गया, जब उन्होंने उसे निकालने के लिए प्रयास किए तो वह सफल नहीं हुए। बाद में उन्होंने बूथ में लिखे हेल्पलाइन नंबर पर फोन किया। सामने वाले ने उनसे उनकी बैंक संबंधित पूरी जानकारी ली, बाद में उनका कार्ड तो बाहर आ गया, लेकिन बाद में उनके खाते से करीब 87 हजार रुपये निकाल लिए। उनके दो ट्रांजेक्कशन मंडीदीप और तीसरा सीहोर जिले में हुआ है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के मुताबिक तारकेश्वर भट्ट ने साइबर पुलिस को दिए शिकायत आवेदन में बताया है कि एटीएम बूथ पर लिखे नंबर पर जब उसने फोन किया तो बात करने वाले ने उनको एटीएम मशीन के कीपैड पर उनका एटीएम कार्ड नंबर, सीवीवी नंबर और पासवर्ड टाइप करवाया। इससे कार्ड बाहर आ गया। इसे लेकर वह घर चले गए थे। लेकिन अगले सोमवार सुबह उनके पास से तीन एसएमएस आए। दो मैसेज एटीएम बूथ में प्रेसेस करने के बाद कुछ बाद के हैं। जबकि तीसरा सोमवार सुबह आया है। 75 हजार रुपये स्पैप मशीन से जबकि 10 हजार एटीएम से निकाले गए हैं। दोनों ही ट्रांजेक्शन आइडी मंडीदीप की है। तीसरा मैसेज दो हजार रुपये सीहोर में एटीएम से निकालने का है।
तारकेश्वर भट्ट ने पूरे मामले को लेकर शिकायत साइबर पुलिस में की है। उनका कहना है कि जब दूसरे दिन वह एटीएम बूथ पर पहुंचे तो जिस कागज की पर्ची पर हेल्पलाइन नंबर लिखे थे, उसे किसी ने फाड़ दिया था। पुलिस को उसकी भी जांच करनी चाहिए।