Jabalpur Crime : जबलपुर, बाइक सवार तीन बदमाशों ने एक युवक से लूट की। बदमाशों ने बाइक के आगे बाइक अड़ाई और उससे रुपये व संतान सप्तमी की चूड़ी लूट ली। आरोपितों ने बुधवार देर रात उस वक्त वारदात को अंजाम दिया, जब युवक कटनी से घर लौट रहा था। मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया। तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
तीनों ने मारपीट कर संतान सप्तमी की चूड़ी भी लूट ली
सिहोरा पुलिस ने बताया कि ग्राम सुनगवां निवासी अजय पाटकर (32) बुधवार को बाइक से कटनी गया था। देर रात वह गांव लौट रहा था। वह सिहोरा के दर्शनी के पास पहुंचा ही था कि बाइक सवार उत्तर प्रदेश कुशीनगर निवासी राहुल पासवान, मंजीत गुप्ता उर्फ भोला और आश्राम मोहल्ला गोसलपुर निवासी विवेक चौधरी बाइक से उसके पास पहुंचे। तीनों ने बाइक अड़ाई और उसे रोक लिया। अजय के रुकते ही तीनों ने उससे मारपीट की और 42 सौ रुपए नकद और संतान सप्तमी की चूडि़यां लूट ली थीं। पुलिस ने आरोपितों से रुपये, चूड़ी व वारदात में प्रयुक्त बाइक जब्त कर ली है।