Balaghat Crime : बालाघाट, प्रतिनिधि। जिले के भरवेली थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम आगरवाड़ा का मामला सामने आया है जहां पर एक 45 वर्षीय व्यक्ति ने मानसिक तनाव के चलते कीटनाशक दवा का सेवन कर लिया है। जिससे व्यक्ति की हालत गंभीर होने पर परिजनों के द्वारा उपचार के लिए जिला अस्पताल में लाकर भर्ती कराया गया है जहां पर उसका उपचार किया जा रहा है।
लगातार पी रहा था शराब, परिजनों ने समझाया
अस्पताल पुलिस चौकी से मिली जानकारी के अनुसार व्यक्ति गिरधारी पिता मोहनलाल चाकोले उम्र 45 वर्ष वार्ड नंबर 15 ग्राम आगरवाडा बताया गया है जो लगातार दो-तीन दिनों से शराब पी रहा था। जिस पर परिजनों के द्वारा शराब न पीने के लिए समझाइश दी गई। जिससे मानसिक तनाव में आकर उसने कीटनाशक दवा का सेवन कर लिया जिससे व्यक्ति की हालत गंभीर हो गई।
परिजनों के बयान दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है
परिजनों ने एंबुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। इसकी जानकारी अस्पताल चौकी पुलिस को मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर परिजनों के बयान दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है और मामले की अग्रिम कार्रवाई के लिए डायरी संबंधित थाना को भिजवा दी है, जहां से मामले की जांच की जा रही है।