एसओजी एवं कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने घर में जुआ खेल रहे 06 व्यक्तियों को जुए के 2,81,700 रूपयों के साथ किया गिरफ्तार।
पुलिस अधीक्षक बागेश्वर के द्वारा जनपद में अपराधों की रोकथाम व कानून-शांति व्यवस्था के सम्बन्ध में जारी दिशा-निर्देशों के क्रम में निरीक्षक राजेन्द्र सिंह रावत, प्रभारी एसओजी बागेश्वर एसओजी टीम के साथ मादक पदार्थों की रोकथाम आदि के सम्बन्ध में नगर क्षेत्र में गस्त मे थे। इस दौरान मुखबिर की सूचना पर एसओजी टीम द्वारा क्षेत्राधिकारी कपकोट व कोतवाली पुलिस टीम के साथ शीघ्र ही मनीखेत के एक घर में चैक किया तो आरोपी कैलाश राम ,विनोद सिंह शाही , महेश चन्द्र सिंह , प्रमोद कुमार , सुनील सिंह , योगेश गोस्वामी को जुआ खेलते हुए पकड़ा गया। जुआ आरोपी योगेश गोस्वामी के घर मानीखेत में चलाया जा रहा था। मौके पर आरोपियों के कब्जे से 02 ताश गड्डी व 2,81,700 रूपये बरामद किये गये। एसओजी व पुलिस की संयुक्त टीम ने आरोपियो को मौके से बरामद माल के साथ गिरफ्तार किया गया तथा उक्त के विरूद्ध कोतवाली बागेश्वर में मु0अ0सं0- 98/21, धारा- 13 सार्वजनिक जुआ अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।
पुलिस टीम मे शामिल पुलिस कर्मी
शिवराज सिंह राणा, क्षेत्राधिकारी, कपकोट,आरक्षी मनोज देवड़ी कोतवाली बागेश्वर,आरक्षी सुनील कुमार कोतवाली बागेश्वर,आरक्षी प्रदीप बजेली कोतवाली बागेश्वर, निरीक्षक राजेन्द्र सिंह रावत, प्रभारी एसओजी बागेश्वर,उ0नि0 श्री कुन्दन सिंह रौतेला,आरक्षी राजेश भट्ट,आरक्षी नरेन्द्र गोस्वामी,आरक्षी चन्दन कोहली, आरक्षी गिरीश बजेली,आरक्षी इमरान खान।