अल्मोड़ा के ताकुला में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक सिरफिरे व्यक्ति ने धारदार हथियार से पड़ोस की मां-बेटे पर जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में वृद्धा व उसका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनो घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया है। आरोपी प्रधानपति बताया जा रहा है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक विकासखंड ताकुला के ग्राम इसूना निवासी लक्ष्मण राम पुत्र शेखर राम आज सुबह करीब 7 बजे अपने पड़ोस में किशन राम के घर पहुंचा और गालीगलौच करने लगा। इससे पहले किशन राम कुछ कहता आरोपी ने किशन राम पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया। किशन राम की मां पनुली देवी व पत्नी विमला देवी बीच बचाव के लिए पहुंचे तो आरोपी ने उन पर भी हमला बोल दिया। जिसमें किशन राम की 65 वर्षीय मां पनुली देवी गंभीर रूप से घायल हो गई। वही, पत्नी को भी मामूली चोटें आई है।