गया पुल अंडरपास धनबाद की लाइफ लाइन है। यहां लगने वाले जाम की समस्या के विरुद्ध कार्य निरंतर प्रगति पर है। जो भी काम चल रहा है, वह संतोषप्रद है, अधिकारी संजीदगी से काम कर रहे हैं। अंडर पास बनने की प्रक्रिया बहुत आगे बढ़ गई है। एक माह के अंदर गया पुल अंडरपास का टेंडर निकल जाएगा। यह बात राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा परिषद के सदस्य रविंद्र तिवारी ने कही। केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के निर्देश पर तिवारी मंगलवार को गया पुल अंडरपास का निरीक्षण करने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने शहर में लगने वाले जाम के कारणों की पड़ताल की। सभी अंडरपास का मुआयना किया। निरीक्षण के बाद सर्किट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही गया पुल अंडरपास का काम शुरू हो जाएगा और धनबाद के लोगों को जाम से निजात मिलेगी