बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन ने 18 जनवरी तक जिले के सभी स्कूल बंद करने के निर्देश दिए हैं। जिले में वर्तमान समय में 304 कोरोना के एक्टिव मरीज हैं। जिसे देखते हुए एहतियात के तौर पर कलेक्टर ने स्कूलों को बंद करने के निर्देश जारी किए हैं। बीते दिन जिले में 71 नए कोरोना मरीज मिले हैं।
बीते दिन छत्तीसगढ़ में 5476 नए मरीज मिले हैं, प्रदेश में बीते 24 घंटे में 1933 लोग स्वस्थ हुए हैं। इस दौरान 59 हजार 218 टेस्ट हुए हैं। प्रदेश की पॉजिटिव दर 9.25 प्रतिशत तक पहुंच गई है। 24 घंटे में 04 मरीज की मौत हुई वहीं प्रदेश में एक्टिव केस 27,425 है।