जिला प्रशासन ने जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्र को तत्काल प्रभाव से बंद करने का आदेश दिया है। बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते निर्णय लिया गया है। कलेक्टर पीएस एल्मा ने जारी आदेश में कहा है कि गर्भवती महिलाओं और बच्चों को घर तक पौष्टिक भोजन पहुंचाया जाएगा।
बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन ने 19 जनवरी तक जिले के सभी स्कूल बंद करने के निर्देश दिए हैं। जिले में वर्तमान समय में 304 कोरोना के एक्टिव मरीज हैं। जिसे देखते हुए एहतियात के तौर पर कलेक्टर ने स्कूलों को बंद करने के निर्देश जारी किए हैं। बीते दिन जिले में 71 नए कोरोना मरीज मिले हैं।