बिलासपुर। Bilaspur Cricket News: दल्ली राजहरा में एलीट ग्रुप सीनियर जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित है। पहला मैच बिलासपुर ब्लू विरुद्ध राजनांदगांव के मध्य जारी है। बुधवार को टास जीतकर बिलासपुर की टीम ने बल्लेबाजी का फैसला लिया। पूरी टीम 72.3 ओवर में 171 बनाकर आउट हो गई। वहीं राजनांदगांव मेंने अपनी पारी खेलते हुए पहले दिन का खेल खत्म होते तक 10 ओवर में तीन विकेट खोकर 32 रन बनाया है। टीम को आलआउट करने बिलासपुर के गेंदबाज अपना कौशल दिखा रहे हैं।
बिलासपुर ब्लू की ओर से बल्लेबाजी करते हुए प्रारंभिक बल्लेबाज आशीष पांडे ने 47 रन और सुयश वस्त्राकार ने 31 रनों का योगदान दिया इसके अलावा मोहम्मद इरफान 31 रन और कप्तान अतुल शर्मा ने 17 रनों का योगदान दिया। राजनांदगांव की ओर से गेंदबाजी करते हुए रोहन टांक ने 4 विकेट नीरज यादव और अजय मंडल ने दो-दो विकेट सिद्धार्थ अग्रवाल और प्रतीक त्रिपाठी ने एक-एक विकेट प्राप्त किए। इसके बाद राजनंदगांव ने अपनी पारी खेलते हुए पहले दिन का खेल खत्म होते तक 10 ओवर में 3 विकेट खोकर 32 रन बना लिए थे।
राजनांदगांव की ओर से बल्लेबाजी करते हुए निखिल कनोरिया 12 रन हर्ष साहू 10 रन का योगदान दिया और नाबाद बल्लेबाज यश ठाकुर तीन रन पर दीपक यादव शून्य रन पर खेल रहे हैं। बिलासपुर ब्लू की ओर से गेंदबाजी करते हुए शाहनवाज हुसैन राजकमल चौधरी और अतुल शर्मा ने एक-एक प्राप्त किए हैं। बता दें कि वही एक अन्य मैच में बिलासपुर सीनियर ने अपना पहला मैच रायपुर के आरडीसीए मैरान में बीएसपी के मध्य खेलने उतरी।
उसमें बिलासपुर के कप्तान शुभम सिंह ठाकुर ने टास जीतकर जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। बिलासपुर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 34.2 ओवर में 149 रन बनाकर पूरी टीम आउट हो गई। ऐसे में अब सभी की निगाह आज खेले जाने वाले मैच में बनी हुई है। खिलाड़ियों को पूरी उम्मीद है कि गुरुवार का दिन बिलासपुर की टीम के लिए अच्छा साबित होगा। शाम तक इसका परिणाम आने का अनुमान है।