December 24, 2024 12:50 am

Office of Women Safety IG: विभागों में हलचल,अब शिफ्टिंग की तैयारी

Picture of News Times 24

News Times 24

1.0×

Office of Women Safety IG: ग्वालियर. नईदुनिया प्रतिनिधि। महिला सुरक्षा आइजी के कार्यालय में धीरे धीरे जमने वाले कार्यालय अब दूसरी जगह तलाश रहे हैं। महिला सुरक्षा आइजी के परिसर में बिना नियम आने के बाद जब बात खुली तो खलबली मच गई। पहले यहां डीएसपी फिंगर प्रिंट का कार्यालय शुरू कर दिया गया, इसके बाद मोतीमहल खाली का नोटिस होने के कारण एसपी अजाक ग्वालियर का कार्यालय यहां लगने लगा। डीआइजी चंबल का कार्यालय शुरू होने की तैयारी में हैं,कमरों की सफाई हो चुकी है। इतना ही नहीं यहां महिला प्रशिक्षण केंद्र वाले उपर के हिस्से में तो पांच कक्षों में ताला डाल दिया गया है। चर्चा यह है कि तत्कालीन डीआइजी महिला अपराध अशोक गोयल यहां निवास करते थे। इसलिए पांच कक्षों में उनके ताले डले हैं। अब ऐसे में कैसे महिला सुरक्षा का दावा सच होगा।

ज्ञात रहे कि 2012 में महिला अपराध आइजी कार्यालय का निर्माण सात करोड़ की लागत से किया गया था। यहां आइजी महिला अपराध के कार्यालय के साथ साथ पीड़ित महिलाओं के प्रशिक्षण व उन्हें आगे बढ़ाने के मकसद से इस कार्यालय को बसाया गया। वर्तमान में आइजी महिला सुरक्षा का पद खाली है और एआइजी महिला सुरक्षा का चार्ज अभी एएसपी सतेंद्र तोमर के पास है।

आइजी महिला सुरक्षा कार्यालय: ऐसे हो रहा अतिक्रमण

1: पांच कमरों में ताले: डीआइजी महिला अपराध बतौर जब यहां डीआइजी अशोक गाेयल पदस्थ थे तब वे इसी कार्यालय परिसर के पीछे ट्रेनिंग वाले हिस्से में पहले तल पर निवास करते थे। दस कमरे उनके पास थे। अब इनमें पांच कमरों में ताला डला है और दो कमरों को साफ कर दिया है। शेष तीन कमरों में कबाड़ भरा है। सूत्रों के अनुसार इनकी चाबी अभी भी तत्कालीन डीआइजी के पास है।

2-डीएसपी फिंगर प्रिंट: डीएसपी फिंगर प्रिंट ओपी बाथम यहां सात माह से हैं,यह चंबल जोन का आॅफिस है जबकि ग्वालियर जोन का एसपी आफिस में लगता है। यहां एक बड़े कक्ष में भू तल पर आफिस बनाया गया है।

3-डीआइजी चंबल आफिस की तैयारी: डीआइजी चंबल का आफिस अभी मोतीमहल लगता है जिसे खाली करने के निर्देश हैं। पीएचक्यू से निर्देश हैं कि यह मुरैना में लगेगा। यह पद अभी खाली है इसलिए कार्यवाहक डीएसपी लाला राम कनोरिया यहां बैठते हैं। अब आइजी महिला सुरक्षा कार्यालय में दो कमरे दो रोज पहले ट्रेनिंग वाले हिस्से के साफ कराए गए हैं यह आफिस यहीं शिफ्ट करने की तैयारी है।

4-एसपी अजाक: एसपी अजाक पंकज पांडेय का कार्यालय भी मोतीमहल था तो खाली कराने के आदेश पर छह माह तक यहां आफिस रहने का समय मांगा है इसके तहत यहां शिफ्ट है।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram
LinkedIn
Email
Print

जवाब जरूर दे

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live cricket updates

Radio

Stock Market Updates