कई ऐसी घटनाएं सामने आ जाती हैं जब लोगों को लगता कुछ और है जबकि घटना कुछ और ही निकल आती है। कई बार तो इन मामलों में पुलिस पहुंच जाती है और वह खाली हाथ होकर लौट आती है। ऐसी ही एक घटना सामने आई है जहां एक महिला ने एक कूड़ेदान के पास देखा कि एक लाश पड़ी हुई है। महिला ने तुरंत पुलिस बुला लिया, लेकिन जब पुलिस ने वहां पहुंचकर मामले की जांच की तो वहां कुछ और निकल आया।
दरअसल, यह घटना हांगकांग की है। साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की एक रिपोर्ट के मुताबिक, यहां के एक शहर में एक महिला जब अपने घर के पास कूड़ा डालने पहुंची तो उसने तुरंत पुलिस को बुला लिया। महिला ने यह सब इसलिए किया क्योंकि महिला को लगा कि कूड़ेदान के पास कोई लाश पड़ी हुई है। इतना ही नहीं महिला जोर-जोर से शोर मचाने लगी और आसपास लोगों की भीड़ जमा हो गई।
घटना के पास पहुंचे लोगों को भी लगा कि शायद यह लाश है क्योंकि वह एक टेप से लपेटी हुई थी। इसके थोड़ी ही देर बाद वहां मौके पर पुलिस की एक टीम भी पहुंच गई। जब पुलिस अधिकारियों ने उसकी जांच की तो वो हैरान रह गए। यह लाश नहीं बल्कि एक सेक्स डॉल थी जिसे किसी ने इस तरह लपेटकर यहां फेंक दिया था। किसी ने इसे प्लास्टिक के एक बैग में बांधकर फेंक दिया था।
पुलिस ने महिला और आसपास जमा लोगों को सारी सच्चाई बताई। बताया गया कि बाहर के व्यक्ति ने ऐसी हरकत की होगी। महिला ने बताया कि यह स्थिति काफी चिंताजनक बन गई थी। उसने बताया कि जब वह अपने घर से बाहर निकली तो उसे यह नजर आया, इसके बाद उसने पुलिस को फोन कर दिया। फिलहाल पुलिस ने उसे वहां से हटा दिया है।