जबलपुर,सिहोरा पुलिस ने नाबालिग समेत दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है। कटनी निवासी तस्करों से 700 ग्राम गांजा जब्त किया गया है। पुलिस ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर एक मजार के समीप पुलिस टीम ने दबिश दी। जहां बाकल कटनी निवासी 16 वर्षीय किशोर गांजा बेच रहा था। उसके कब्जे से 700 ग्राम गांजा व आठ हजार रुपये जब्त किए गए। उसने बताया कि मझौली बायपास में इमरान उर्फ इब्रान शाह 21 वर्ष से गांजा लेकर बेचने निकला था। इमरान मझौली बायपास में उसका इंतजार कर रहा है। जिसके बाद पुलिस ने बायपास में दबिश देकर इमरान को भी गिरफ्तार कर लिया। उसने गांजा कहां से प्राप्त किया था, इस संबंध में पूछताछ की जा रही है।
चोरी की रेत का परिवहन, दंपती की तलाश : नर्मदा के घुघरा घाट से रेत चोरी कर अवैध परिवहन करने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई की है। चरगवां थाना प्रभारी विनोद पाठक ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर घुघरा घाट में दबिश दी गई। जहां ट्रैक्टर ट्राली एमपी 20 एबी 6341 में रेत का परिवहन किया जा रहा था। चालक राहुल ठाकुर 23 वर्ष निवासी घुघरा के पास रेत परिवहन संबंधी दस्तावेज नहीं मिले। उसने बताया कि वाहन मालिक अंशु राय व उनकी पत्नी मधु राय के कहने पर वह रेत का परिवहन कर रहा था। तीनों के खिलाफ धारा 379,414 तथा 4/21, 53 गौण खनिज अधिनियम की एफआइआर दर्ज कर पुलिस मिरगा गांव निवासी दंपत्ती की तलाश कर रही है।
पति, सास, ससुर एवं ननद पर एफआइआर : हनुमानताल निवासी नवविवाहिता ने पति, सास, सुसर एवं ननद के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई है। थाना प्रभारी उमेश गोल्हानी ने बताया कि साहिला फातिमा 22 वर्ष निवासी रजा चौक मक्कानगर ने घटना की शिकायत की थी। 2018 में उसका विवाह मोहसिन खान के साथ हुआ था। उसके ससुराल पहुंचने पर पति मोहसिन खान, सास रिहाना बेगम, ससुर मेहबूब खान, छोटी ननद गुलप्सा दहेज की मांग करने लगे। जिसके बाद उसे घर से निकाल दिया। ससुराल वालों ने धमकी दी है कि बुलेट मोटरसाइकिल लेकर ही आना।