बिलासपुर। Bilaspur Crime News: बुधवार की रात चोरों ने सरकंडा चौबे कालोनी स्थित मां दुर्गा मंदिर का ताला तोड़कर मुकुट, त्रिशूल और नकदी रकम पार कर दिया था। गुस्र्वार की सुबह मंदिर के पुजारी ने इसकी शिकायत सरकंडा थाने में की। नवरात्र के दौरान माता के मंदिर में चोरी की सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। आसपास पूछताछ के बाद पुलिस ने मोहल्ले में रहने वाले युवक और उसके साथी को गिरफ्तार किया है। आरोपित के कब्जे से चोरी का सामान जब्त किया गया है।
बंधवापारा स्थित सतबहनिया मंदिर के पास रहने वाले अमन पांडेय चौबे कालोनी स्थित मां दुर्गा मंदिर में पुजारी हैं। बुधवार की रात पूजा के बाद वे मंदिर में ताला लगाकर अपने घर चले गए। गुस्र्वार की सुबह वे पूजा-पाठ के लिए मंदिर पहुंचे। मंदिर से माता का मुकुट, त्रिशूल, धनुष बाण और दान पेटी से रकम गायब था। उन्होंने आसपास के लोगों को इसकी जानकारी दी। इसके बाद घटना की शिकायत सरकंडा थाने में की गई। मंदिर में चोरी की सूचना पर प्रधान आरक्षक हरनारायन पाठक, आरक्षक अविनाश कश्यप, तदवीर, प्रमोद सिंह व सोनू पाल मौके पर पहुंचे।
आसपास के लोगों से पूछताछ में पता चला कि देर रात तक मोहल्ले में रहने वाले शिवम चुटेलिया(18) को मंदिर के पास देखा गया है। इस पर पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की। इसमें वह पुलिस को गुमराह कर रहा था। कड़ाई करने पर उसने अपने साथी ओम दुबे(23) निवासी ईरानी मोहल्ला चांटीडीह के साथ मिलकर चोरी करना स्वीकार किया। आरोपित के निशानदेही पर चोरी का सामान जब्त कर लिया गया है।
सूने मकान का ताला तोड़कर जेवर और बर्तन ले गए चोर
सरकंडा क्षेत्र के खमतराई में चोरों ने सूने मकान का ताला तोड़कर सोने-चांदी के जेवर और बर्तन पार कर दिए। पीड़ित ने इसकी शिकायत सरकंडा थाने में की है। इस पर पुलिस जुर्म दर्ज कर चोरों की तलाश कर रही है। सरकंडा थाना क्षेत्र के खमतराई भाठापारा में रहने वाली सुनीता जायसवाल गृहणी हैं। 31 मार्च को अपने मकान में ताला लगाकर गृहग्राम ककेड़ी थाना सरगांव चली गई थीं। गुस्र्वार की सुबह उनके पड़ोसी ने फोन कर बताया कि मकान का ताला टूटा है। इस पर वे अपने घर आई। मकान का ताला तोड़कर घुसे चोरों ने आलमारी से सोने की माला, फुल्ली, चांदी की पैरपट्टी, नकद रकम, टीवी, इंडक्शन चूल्हा, कांसे का बर्तन पार कर दिया था। पीड़ित ने इसकी शिकायत सरकंडा थाने में की। इस पर पुलिस जुर्म दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।