Jabalpur crime news: जबलपुर, प्रेम विवाह करने के बाद नवदंपती ने अपराध को जीवन यापन का जरिया बना लिया। मोपेड पर घूम घूम कर दो ना लूट की घटनाएं करने लगे। गोहलपुर और अधारताल थाना क्षेत्रों में वे लूट की तीन घटनाएं कर पाए थे जिसके बाद पुलिस के हत्थे चढ़ गए। महाराजपुर अधारताल निवासी विक्की गौतम राजपूत और उसकी पत्नी श्रेया राजपूत से पुलिस कड़ी पूछताछ कर रही। गोहलपुर पुलिस का कहना है कि दंपती से लूट की अन्य अनसुलझी घटनाओं के संबंध में कड़ी पूछताछ की जा रही है। गोहलपुर सीएसपी अखिलेश गौर ने बताया कि चेन स्नेचिंग की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा ने आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए थे। पुलिस की कई टीमें थाना क्षेत्र में हुई लूट की घटनाओं में शामिल आरोपितों की पतासाजी में जुटी थी। मुखबिर की सूचना और घटनास्थल से प्राप्त सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने महाराजपुर अधारताल निवासी विक्की गौतम राजपूत व उसकी पत्नी श्रेया राजपूत को हिरासत में लेकर पूछताछ की। दोनों ने गोहलपुर में दो और अधारताल में लूट की एक वारदात स्वीकार की। विकी और श्रेया ने बताया कि दोनों मोपेड से घूम घूमकर लूट की वारदातों को अंजाम दे रहे थे। सोने की चेन और मंगलसूत्र पहनने वाली महिलाएं उनके निशाने पर रहती थी। सात अप्रैल को होने साईं कॉलोनी दीनदयाल चौक निवासी सभी नामक महिला के गले से सोने की चेन लूटी थी। रेयान स्कूल के पास त्रिमूर्ति नगर में 14 अप्रैल को दमोह नाका निवासी सीमा कोष्ठा के गले से चेन लूटकर दोनों भाग गए थे।
आधारताल क्षेत्र में की तीसरी वारदात: इसी तरह अधारताल थाना क्षेत्र में उन्होंने चैन स्नैचिंग की तीसरी वारदात की थी। सीएसपी गौर ने बताया कि गोहलपुर थाना प्रभारी अरविंद चौबे के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन कर क्षेत्र में हुई लूट व चोरी की अन्य अनसुलझी घटनाओं में शमिल आरोपियों की तलाश की जा रही।
लूट व संपत्ति संबंधी अपराधों में लिप्त आरोपितों की पतासाजी करते हुए उन्हें गिरफ्तार करने के निर्देश दिए गए हैं। सभी थाना प्रभारियों से स्पष्ट तौर पर कहा गया है कि संपत्ति संबंधी अपराध लंबित न रहने पाएं।