भोपाल। राजधानी में पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू होने के बावजूद चोरी, लूट, चेन स्नेचिंग की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। कोहेफिजा इलाके में पति के साथ बाइक से रिश्तेदार के घर जा रही महिला के गले से स्कूटी सवार दो बदमाशों ने सोने की चेन लूट ली और फरार हो गए। वारदात शुक्रवार रात को एयरपोर्ट रोड स्थित गुलमोहर शादी गार्डन के सामने हुई। चेन लूटने के बाद लुटेरे लालघाटी की तरफ भाग निकले। पुलिस सीसीटीवी के फुटेज से इस मामले में सुराग तलाश रही है।
कोहेफिजा थाने के एसआइ राधेलाल ने बताया कि सीटीओ निवासी सतीश शर्मा एक निजी स्कूल में शिक्षक हैं। उनकी पत्नी रिंकी शर्मा गृहणी हैं। शुक्रवार रात को सतीश बाइक से पत्नी को लेकर नेहरू नगर में रहने वाले अपने रिश्तेदार से मिलने जा रहे थे। रात करीब सवा आठ बजे वह दाता कालोनी स्थित ब्रिज के नीचे से निकलकर गुलमोहर शादी गार्डन के सामने पहुंचे थे। इस दौरान स्कूटी पर सवार दो बदमाश उनकी बाइक के नजदीक पहुंचे। पति-पत्नी कुछ समझ पाते, तभी स्कूटी में पीछे बैठे युवक ने रिंकी शर्मा के गले पर झपट्टा मारकर सोने की चेन लूट ली। इसके बाद वे स्कूटी से लालघाटी की तरफ भाग निकले। एसआइ राधेलाल ने बताया कि घटना स्थल के आसपास सीसीटीवी नहीं लगे है। पुलिस उस रास्ते पर लगे सीसीटीवी के फुटेज खंगाल रही है, जिस तरफ लुटेरे भागे हैं। इस मामले में अज्ञात के खिलाफ लूट का केस दर्ज कर लिया गया है।