रायपुर। प्रतिबंधित नशीली कप सिरप के साथ तीन आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गणेशोत्सव के चलते शहर में अचानक से कप सिरप की मांग बढ़ गई थी। इसकी भनक पुलिस को लग गई। पुलिस ने तस्करों की पतासाजी शुरू की। एंटी क्राइम एवं साइबर यूनिट की टीम ने पहले दो आरोपित दुर्ग निवासी योगेश देवांगन और रोहित सिंह को पकड़ा। उसकी निशानदेही पर दीपक सेठ को गिरफ्तार किया गया। इनके पास से 235 नग कोडिन युक्त कप सिरप जब्त की गई है। वहीं आरोपितों ने ओडिशा से कप सिरप लाना बताया है। पुलिस उस तक पहुंचने में लगी है।
मंगलवार एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने मामले का राजफाश किया। उन्होंने बताया कि एंटी क्राइम एवं साइबर यूनिट की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना टिकरापारा क्षेत्रांतर्गत रावाभांठा स्थित रावण मैदान पास बुलेट दोपहिया वाहन में सवार दो व्यक्ति अपने पास बोरी में प्रतिबंधित नशीली सिरप रखें है। वह बेंचने की फिराक में है।
सूचना पर क्राइम और टिकरापारा पारा थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने दोपहिया वाहन को चिन्हांकित कर वाहन में सवार व्यक्तियों को पकड़ा गया। पूछताछ में व्यक्तियों ने अपना नाम योगेश देवांगन और रोहित सिंह निवासी दुर्ग का होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा उनके पास रखे बोरी की तलाशी लेने पर बोरी में कोडिन नामक प्रतिबंधित नशीली सिरप रखा होना पाया गया। दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कुल 120 शीशी नशीली कोडिन सिरप जब्त किया गया है।
प्रतिबंधित नशीली सिरप के संबंध में आरोपितों से पूछताछ करने पर आरोपितों द्वारा कोडिन सिरप को पुरानी बस्ती रायपुर निवासी दीपक सेठ से लाना बताया गया। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा दीपक की पतासाजी कर उसके घर में छापामार कार्यवाही की गई। कमरे की तलाशी लेने पर प्रतिबंधित नशीली कोडिन सिरप रखा होना पाया गया। पूछताछ करने पर दीपक सेठ द्वारा उक्त सिरप को ओडिशा से लाना बताया गया है।