भोपाल। सागर के सीरियल किलर शिव प्रसाद धुर्वे को पूछताछ के बाद सागर पुलिस ने जेल भेज दिया है। शिव प्रसाद ने भोपाल के खजूरी सड़क इलाके में भी चौकीदार सोनू वर्मा की भी हत्या की थी। उसके बारे में पूछताछ करने के लिए खजूरी सड़क थाना पुलिस गुरुवार को जिला अदालत में शिव प्रसाद से पूछताछ के लिए प्रोटेक्शन वारंट जारी करवाएगी। इसके बाद उसे सागर जेल से भोपाल लाया जाएगा।
सागर से भोपाल आकर मार्बल की दुकान के चौकीदार सोनू वर्मा की हत्या करने के आरोपित सीरियल किलर शिव प्रसाद धुर्वे की बुधवार को सागर पहुंचकर गिरफ्तारी की औपचारिकता पूरी कर ली गर्इ। वह अभी सागर जेल में बंद है। गुरुवार को भोपाल जिला अदालत से शिव धुर्वे को भोपाल लाने के लिए प्रोटेक्शन वारंट जारी करवाएगी।
खजूरी सड़क थाना प्रभारी संध्या मिश्रा ने बताया कि आरोपित शिव प्रसाद को भोपाल लाकर घटनास्थल पर ले जाया जाएगा। यहां उसने मार्बल गोदाम में प्रवेश किया था। उसने किस प्रकार मंदिरों में लगने वाले मार्बल का छोटा पिलर उठाकर चौकीदार के सिर पर वार किया था, इस पूरे घटनाक्रम का रीक्रिएशन करवाया जाएगा। इसके अतिरिक्त 31 अगस्त की दोपहर में भोपाल आने के बाद वह कहां–कहां गया। शहर में किससे मिला। इस बारे में भी विस्तृत पूछताछ करेगी।
बता दें कि एक–दो सितंबर की दरमियानी रात करीब डेढ़ बजे खजूरी सड़क थाना इलाके में गौरा मार्बल दुकान में सो रहे चौकीदार सोनू वर्मा की सिर कुचलकर हत्या कर दी गर्इ थी। उधर तीन हत्याओं को अंजाम देने के बाद फरार चल रहे आरोपित को सागर पुलिस सरगर्मी से तलाश रही थी। सागर पुलिस ने मोबाइल की लोकेशन के आधार पर दो सितंबर की सुबह पांच बजे शिवप्रसाद को लालघाटी से हिरासत में ले लिया था।