बिलासपुर, जमीन के विवाद में छोटे भाई ने अपने बड़े भाई के परिवार पर जानलेवा हमला कर दिया। चाकू व हंसिया से किए गए हमले में भाई व दो भतीजे गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को डायल 112 ने सिम्स अस्पताल में भर्ती कराया है। हमलावर को डायल 112 के जवानों ने पकड़ कर सीपत पुलिस को सौंप दिया है।
सीपत थाना क्षेत्र के ग्राम मोहरा के मटासीपारा में मनहरण साहू (58) का परिवार रहता है। उनके तीन पुत्र हैं। इनमें से संगीत साहू पंधी गांव में अपने परिवार के साथ रहता है। वहीं, घर में उनके दो पुत्र सरोज साहू (35) व संदीप साहू (28) रहते हैं। उनके घर के पास ही छोटे भाई गौरीशंकर साहू का परिवार रहता है। छोटे भाई के परिवार से उनका जमीन विवाद चल रहा है। इसके समझौते के लिए मामला लोक अदालत में लगाया गया था। जहां जमीन का हिस्सेदार होने के चलते बहन को भी लाने को कहा गया। उनकी बहन जांजगीर जिले के बलौदा थाना क्षेत्र के जूनाडीह में रहती हैं। वहीं एक अन्य एक बहन की मौत हो चुकी है।गुरुवार रात आठ बजे दोनों भाई घर के बाहर बैठे हुए थे। उनके बीच बहन को बुलाने जाने की बात पर चर्चा चल रही थी।
दोनों एक दूसरे पर बहन को लाने की जवाबदारी थोप रहे थे। इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया। विवाद बढ़ा तो छोटे भाई गौरीशंकर साहू ने घर से हंसिया लाकर बड़े भाई पर हमला कर दिया। इस दौरान बीच बचाव करने संदीप व करण आए। वहीं, गौरीशंकर के बेटे कमल व किशन भी आ गए। हमले में मनहरण साहू व उनका पुत्र संदीप साहू व सरोज साहू घायल हो गए। संदीप साहू के कान के पीछे गले में चाकू फंस गया। लोगों ने डायल 112 को घटना की सूचना दी। इस पर डायल 112 के जवानों ने गौरीशंकर साहू को पकड़ लिया। घायलों को सिम्स में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज जारी है। घायल संदीप साहू के अनुसार उनके चाचा गौरीशंकर साहू के साथ साथ उनके ऊपर कमल, करण, व किशन ने भी हमला किया था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।