भोपाल, राजधानी में अगर आपने कोई जमीन या प्लाट खरीद कर रखे हैं तो उसकी लगातार निगरानी करते रहे। ऐसा न करने पर शातिर जालसाज आपके प्लाट के फर्जी दस्तावेज तैयार कर उसे बेचकर ठिकाने लगा सकते हैं। ऐसा ही एक मामला मिसरोद के गणेश नगर में सामने आया है। जहां पर शातिर जालसाज ने फर्जी दस्तावेज तैयार कर एक कारोबारी के नौ साल पुराने एक करोड़ कीमत के दो प्लाट को बेचकर ठिकाने लगा दिया। जब कारोबारी को पता चला तो उन्होंने पूरे मामले की शिकायत मिसरोद थाने में की। इस पर एफआइआर दर्ज कर पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है।
मिसरोद थाने के एसआइ लवेश कुमार के मुताबिक श्यामनाथ शर्मा अरेरा कालोनी में रहते हैं और कपड़े के कारोबारी है। उन्होंने नवंबर 2003 में मिसरोद के गणेश नगर में निवेश की दृष्टि से दो प्लाट खरीदे थे। अभी एक माह पहले जब वह अपने प्लाट पर पहुंचे तो देखा तो कुछ लोग उसकी नाप-तौल कर रहे हैं। यह देखकर उनका माथा ठनका और उन्होंने लोगों से पूछताछ की तो पता चला कि सुरेश मेनन नामक एक व्यक्ति ने उनके इन प्लाट्स को बेचा है। प्लाट बेचने के लिए फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल किया गया था। इसके बाद कारोबारी ने उस व्यक्ति का पता लगाया, जिसने यह प्लाट का विक्रय किया था। वह उनका परिचित निकला। इसके बाद उन्होने इस पूरे मामले की शिकायत पुलिस से की। पुलिस ने उनके आवेदन पर जांच कर आरोपित सुरेश मेनन के खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओं में एफआइआर दर्ज कर ली है। पुलिस जल्द ही आरोपित की तलाश कर उसे गिरफ्तार करेगी। फिलहाल उसके घर पर पुलिस दो बार गई है, लेकिन वह नहीं मिला। इधर, कारोबारी ने इस मामले में पुलिस के आला अधिकारियों से भी शिकायत करते हुए आरोपित को जल्द गिरफ्तार करने का अनुरोध किया है।