रायगढ़. विधानसभा चुनाव की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है। अब चुनाव के लिए गिनती के माह शेष है। ऐसे में राजनीतिक सक्रियता भी बढ़ गई है। कांग्रेस की यदि बात करें तो रायगढ़ विधानसभा में प्रकाश नायक सीटिंग एमएलए हैं। जबकि अभी भाजपा को जिताऊ चेहरे की तलाश है।
राजनीतिक सूत्रों की माने तो भाजपा की यह तलाश पूरी हो चुकी है। माना जा रहा है कि भाजपा सुनील रामदास पर दांव खेल सकती है। इसके पीछे तर्क यह दिया जा रहा है कि सुनील रामदास सभी तरफ से उपयुक्त दावेदार हैं। साथ ही युवा समाजसेवी में इनकी पहचान वर्षों से बन चुकी है। इसके अलावा हर वर्ग में इनकी पकड़ है। सुनील रामदास को टिकट मिलती है तो भाजपा की गुटबाजी में भी लगाम लग सकता है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले के विधानसभा चुनाव सुनील रामदास भाजपा के प्रबल दावेदार थे, लेकिन किसी कारण से टिकट नहीं मिली।