Gorakhpur Crime: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में एक युवती के साथ अमानवीय बर्ताव करने का मामला सामने आया है। युवक ने पहले युवती को शादी का झांसा दिया। उसके साथ दुष्कर्म किया और फिर अत्याचार शुरू कर दिए। युवक चाहता था कि युवती उसके दोस्तों के साथ भी संबंध बनाए। जब मना किया तो युवती के शरीर पर चाकू से अपना नाम लिया दिया। युवती की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।
फिर एक बार फिर परिचित ने तोड़ा भरोसा
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, पीड़िता की शिकायत पर 27 जून को झंगहा थाना ने आरोपित, उसकी मां व दो बहनों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया था। शनिवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।
युवती ने झंगहा थाना पुलिस में दी अपनी लिखित शिकायत में कहा, जंगल रसूलपुर नंबर दो के नेकवार टोला निवासी जितेंद्र यादव से उसकी जान पहचान थी। जितेंद्र ने उसे शादी का झांसा दिया और अपने साथ किराए के मकान में रहने लगा।
4 साल तक आरोपी युवती के साथ दुष्कर्म करता रहा। इस दौरान युवती ने कई बार शादी के लिए दबाव डाला तो उसकी पिटाई करने लगा।
इस दौरान जितेंद्र ने दुष्कर्म का वीडियो भी बनाया, जिसे इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित करने की धमकी देता रहा। एसपी नार्थ मनोज अवस्थी ने बताया कि जितेंद्र यादव को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से जेल भेज दिया गया।