भोपाल। बैरसिया थाना इलाके में रविवार को जंगल में बकरियां चराने गए 16 वर्ष के किशोर ही हत्या कर शव नदी में फेंक देने के मामले का पर्दाफाश हो गया है। इस मामले में पुलिस ने रिश्ते में जीजा-साले सहित पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। वारदात के बाद कमरें में छिपा दी गईं बकरियां भी बरामद कर ली गई है।
बैरसिया थाना प्रभारी गिरीश त्रिपाठी ने बताया कि ग्राम ललरिया निवासी 16 वर्षीय जुबैर पुत्र आरिफ खान बकरियां पालने का काम करता था। वह रोजाना सुबह से बकरियां चराने के लिए जंगल जाया करता था। रविवार सुबह 10 बजे वह अपनी बकरियां लेकर जंगल चला गया था। शाम छह बजे तक जब वह घर वापस नहीं लौटा तो स्वजन उसे तलाश करने के लिए निकले। इस दौरान ललरिया और सनोदा गांव की सीमा पर नदी में जुबैर का खून से लथपथ शव पड़ा दिखा। किसी ने धारदार हथियार से उसके सिर के पिछले हिस्से में वारकर हत्या कर दी थी। साथ ही शव नदी में फेंक दिया था। बकरियां गायब होने से अनुमान था कि बकरी चोरी करने के इरादे से ही जुबैर की हत्या की गई थी।
बकरियों को ले जाने भोपाल से मंगाया था पिकअप वाहन
मामले की जांच के दौरान पता चला कि घटना के पहले जुबैर को ललरिया निवासी 19 वर्षीय राजा शाह और सलमान उर्फ शोएब के साथ देखा गया था। पुलिस ने संदेह के आधार पर दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उन्होंने हत्या करना कुबूल कर लिया। शोएब भोपाल के नारियलखेड़ा का रहने वाला है। उसकी ससुराल ललरिया में है। उसने अपने साले राजा के साथ मिलकर बकरियां चोरी करने की साजिश रची थी। इसके लिए उसने भोपाल से फैज, आमिर और जाहिद को बकरियां ले जाने के लिए पिकअप वाहन लेकर सबोदरा नदी के पास बुला लिया था।
योजना के अनुसार बकरियां चरा रहे जुबैर को राजा और शोएब ने नदी किनारे एकांत में बुलाया था। इस दौरान राजा ने कुल्हाड़ी का वारकर जुबैर की हत्या कर दी। इसके बाद बकरियां पिकअप वाहन में चढ़ा दी थीं। बकरियों को शोएब ने अपने घर में ले जाकर कमरे में बंद कर दिया था। पांचों आरोपितों को गिरफ्तार कर 16 बकरियां बरामद कर ली गई हैं।