December 24, 2024 9:32 pm

MP News: शाजापुर जिले में पुलिस से परेशान युवक ने सलसलाई थाने में खाया जहर

Picture of News Times 24

News Times 24

1.0×

MP News: शाजापुर। सलसलाई थाना पुलिस से परेशान एक युवक ने सोमवार को थाने में ही जहरीला पदार्थ खा लिया। युवक द्वारा थाने में जहरीला पदार्थ थाने से थाना स्टाफ और पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में पुलिस टीम उसे उपचार के लिए पड़ोसी जिला राजगढ़ के सारंगपुर ले गई। वहां हालत में सुधार नहीं आया तो जिला अस्पताल शाजापुर लाया गया।

पुलिस 15 दिनों से कर रही थी परेशान

अस्पताल में उपचाररत पीड़ित संजय पुत्र लक्ष्मीनारायण परमार निवासी बुड़लाय ने नईदुनिया से चर्चा में कहा कि चोरी के मामले में सलसलाई थाना पुलिस 15 दिन से परेशान कर रही है। सोमवार को भी थाने बुलाया, वहां पहुंचते ही देवड़ा साहब ने गांव वालों के सामने गाली-गलौच की। पुलिस द्वारा बार-बार थाने बुला रही है, इससे वह परेशान था। सोमवार को फिर थाने बुलाया।

इस पर वह अपने साथ जहरीला पदार्थ लेकर गया था। थाने पहुंचने के कुछ मिनट बाद ही उसने जहरीला पदार्थ खा लिया। संजय द्वारा जहरीला पदार्थ खाते ही थाने में हड़कंप मच गया। पुलिसकर्मियों के साथ ही मौके पर मौजूद लोग भी घबरा गए। जिला अस्पताल में नायब तहसीलदार ने भी पीड़ित के बयान लिए हैं।

अस्पताल में पीड़ित को घेरे रही पुलिस

थाने पर जहरीला पदार्थ खाने के बाद पुलिस पीड़ित को पहले राजगढ़ जिले के सारंगपुर लेकर गई। यहां हालत में सुधार नही हुआ तो जिा अस्पताल शाजापुर लाया गया।इधर, मामले की जानकारी लगते ही मीडियाकर्मी भी जिला अस्पताल पहुंच गए। इस दौरान पुलिस अधिकारी और टीम पीड़ित को घेरे रही। जिससे की वह मीडिया से चर्चा नही कर सके। हालांकि काफी मशक्कत के बाद नईदुनिया ने पीड़ित से चर्चा की। जिसमें उसने सलसलाई थाना पुलिस और प्रभारी देवड़ा साहब द्वारा बार-बार थाने बुलाने और गाली-गलौच से परेशान होकर जहरखाने की बात कही।

15 दिन पहले हुई थी लाखों की चोरी

पीड़ित संजय के गांव में 15 दिन पहले लाखों रुपये की चोरी सूने घर में हुई थी।सलसलाई थाना क्षेत्र के ग्राम बुड़लाय में चोरों ने सूने मकान में वारदात कर लाखों रुपए नगदी के साथ जेवरात चुरा लिए थे।तभी से पुलिस मामले की जांच में लगी है। संदिग्ध लोगों के साथ ही चोरी की वारदातों में लिफ्त रहे लोगों से पूछताछ की जा रही है। संजय पर भी कुछ साल पहले का चोरी का एक मामाल दर्ज है। जिसके चलते उसे भी पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया था।चोरी की वारदात नारायण सिंह पुत्र कालूराम निवासी ग्राम बुडलाय के यहां हुई थी।

एसआई के भरोसे थाना, लगातार हो रही चोरी

सलसलाई थाना लंबे समय से एसआई के भरोसे हैं। यहां चोरी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। बीते दिनों थाना प्रभारी वीरसिंह देवड़ा का एक आडियो भी बहुप्रसारित हुआ था। जिसमें वह राजपूत समाज के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग कर रहे थे। सरकारी कालेज में अध्यापन कराने वाले एक व्यक्ति ने थाना प्रभारी पर मारपीट करने और उसके व समाज के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग करने के आरोप लगाए थे। आडियो वरिष्ठ अफसरों तक भी पहुंचा था।अब थाना में पुलिस से परेशान युवक द्वारा जहरीला पदार्थ खाने का मामला सामने आया है।

थाना प्रभारी यह बोले

थाने में युवक द्वारा जहर थाने को लेकर सलसलाई थाना प्रभारी वीरसिंह देवड़ा का कहना है कि चोरी के मामले में पूछताछ के लिए बुलाया था। वह थाने में ही बैठा था, किसी ने उससे कुछ नही कहा। थाने आने के कुछ समय बाद ही उसने जेब में रखा कुछ निकाल कर खा लिया। हम उसे उपचार के लिए अस्पताल लेकर आए।

थाना प्रभारी देवड़ा साहब परेशान कर रहे

हर दिन देवड़ा साहब सलसलाई थाना प्रभारी परेशान कर रहे हैं। उन्होंने जैसे ही मुझे बुलाया गाली देना शुरू कर दी। गांव के 50 लोग थे, सबके सामने मुझे गाली दीं। उनने मेरे को अंदर से ऐसा कर दिया कि कोई मतलब नहीं जीने से। इज्जत ही खराब कर दी तो क्या मतबल है। इसलिए मैंने थाने में जहर खा लिया, जीने का कोई मतलब नही है।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram
LinkedIn
Email
Print

जवाब जरूर दे

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live cricket updates

Radio

Stock Market Updates