भोपाल, अरेरा हिल्स इलाके में बिरला मंदिर के पास एक 18 वर्षीय युवती से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पीड़िता 12वीं की छात्रा है। आरोपित से तीन साल पहले उसकी दोस्ती हुई थी। आरोपित ने उससे प्रेम का इजहार कर शादी का झांसा भी दिया था। इस दौरान आरोपित ने छात्रा को घुमाने के बहाने सुनसान स्थान पर ले जाकर घटना की। पुलिस ने शिकायत के बाद एफआइआर दर्ज कर ली है। आरोपित की तलाश जारी है।
अरेरा हिल्स पुलिस के मुताबिक जहांगीराबाद में रहने वाली 18 वर्षीय युवती 12वीं की छात्रा है। उसने अपनी शिकायत में बताया कि आरोपित विजय यादव से इंटरनेट मीडिया के माध्यम से उसकी दोस्ती हुई थी। धीरे-धीरे दोनों एक-दूसरे के करीब आ गए। आरोपित ने युवती के समक्ष प्रेम का इजहार भी किया था और उससे शादी करने की बात कहकर उसे झांसे में ले लिया था। 13 जुलाई को वह उसे अरेरा हिल्स पर एक मंदिर के सामने झाडि़यों में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। उसके बाद आरोपित ने उससे सभी संपर्क खत्म कर दिए थे। इस दौरान युवती ने कई बार उससे बातचीत करने की कोशिश की, लेकिन उसने फोन उठाना भी बंद कर दिया। इसके बाद युवती थाने पहुंचकर आरोपित के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई। आरोपित की फिलहाल गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।