Shahdol Crime : शहडोल, जिले की ब्यौहारी पुलिस ने मोटर साइकिल चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए चोरी गईं 12 मोटर साइकिलों के साथ तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। 21 जुलाई को हुई चोरी के मामले की जांच के दौरान यह खुलासा किया गया है। मोटरसाइकिल चोरियों और चोरी करने वाले गिरोहों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक ने बीते दिनों समीक्षा बैठक की थी। उसके बाद ही पुलिस ने उनके द्वारा बनाई गई रणनीति के तहत काम करते हुए चोर गिरोह तक पहुंच गई। पुलिस अधीक्षक ने प्रोफेशनल तरीके से कार्य करते हुए चोरियों पर कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए गए थे। यह निर्देश सभी थाना प्रभारियों को दिया था, क्योंकि इस समय चोरी मामले बढ़
…क्योंकि इस समय चोरी के मामले बढ़ रहे हैं
ब्यौहारी पुलिस ने 21 जुलाई को दर्ज चोरी के अपराध संदेही ओम उर्फ निशांत गुप्ता 23 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 14 ब्यौहारी को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई। पूछताछ में इसने अपने साथियों सूरज नामदेव एवं निहाल सेन दोनों निवासी वार्ड क्रमांक 15 ब्यौहारी एवं एक अन्य आरोपित रामचरित सेन निवासी वार्ड क्रमांक 15 ब्यौहारी के साथ 12 विभिन्न कंपनी की बाइक चोरी करना बताया। आरोपित ओम गुप्ता, सूरज नामदेव, निहाल सेन के कब्जे से नकदी बरामद की गई। पुलिस ने आरोपितों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया है।
प्रकरण का एक अन्य आरोपति रामचरित सेन फरार
प्रकरण का एक अन्य आरोपित रामचरित सेन फरार है जिसकी पता तलाश की जा रही है। पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक ने बताया कि थाना प्रभारी मोहम्मद समीर के नेतृत्व में सउनि सूर्यप्रताप सिंह परिहार, सउनि अमित दीक्षित (सायबर सेल शहडोल) प्र.आर. रावेन्द्र वर्मा, आर. मलिकंठ भट्ट, आर. अहमद रजा, आर.अमृत लाल यादव, आर. त्रिलोक सिंह, आर.पुष्पेन्द्र सिंह, आर.गंगासागर गुप्ता ने संयुक्त रूप से कार्रवाई में काम किया है।