राममिलन साहू/धमतरी। नक्सली सत्यम गावड़े ओडिशा समेत गरियाबंद, धमतरी और कोंडागांव पुलिस को चकमा देकर सिर्फ सर्चिंग करा रहा है, जबकि वह इस क्षेत्र के जंगल से कोरोना काल से गायब है। तीनों जिले व ओडिशा पुलिस सिर्फ सूचना पर ही उसे ढूंढने हवा में हाथ-पैर मार रही है, जबकि नक्सली सत्यम गावड़े के नारायणपुर क्षेत्र के अबूझमाड़ में होने की चर्चा है।
छत्तीसगढ़ व ओडिशा पुलिस को लोग नक्सली सत्यम गावड़े को ओडिशा सीमा, कोंडागांव, गरियाबंद और धमतरी सीमा में देखने की जानकारी देते हैं। खबर मिलने पर पुलिस लगातार सर्चिंग कर रही है। वहीं संयुक्त टीम उसे पकड़ने कोशिश भी किए है, लेकिन वर्षों से सत्यम गावड़े पुलिस पकड़ से बाहर है। पुलिस अधिकारी व जवानों की मानें, तो वे भी लंबे समय से उसे नहीं देखे है, केवल सूचना पर पकड़ने उनकी कोशिश है। नगरी ब्लाक क्षेत्र की जानकारी मानें, तो कोरोना काल से नक्सली सत्यम गावड़े क्षेत्र से गायब है, पुलिस केवल हवा में हाथ-पैर मार रही है।