रायपुर। कांग्रेस नेत्री प्रियंका गांधी वाड्रा के मध्य प्रदेश में 50 प्रतिशत कमीशन की मांग वाले ट्वीट से राजनीति गरमा गई है। इसे लेकर राजनीतिक प्रतिक्रिया भी आनी शुरू हो गई है। वहीं प्रियंका गांधी के खिलाफ दर्ज एफआईआर पर छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने भी प्रतिक्रिया दी है। सीएम बघेल ने मीडिया से बातचीत में कहा है, “जब ठेकेदार खुद लिख रहे हैं कि 50 प्रतिशत कमीशन लिया जा रहा है तो और क्या सबूत चाहिए? एफआईआर से सच नहीं छुपेगा।”
बता दें प्रियंका गांधी ने एक ट्वीट किया था जिसमें दावा किया गया था कि शिवराज सरकार में 50 फीसदी कमीशन लिया जा रहा है। हालांकि बीजेपी ने इससे साफ इनकार किया है। बीजेपी के विधि प्रकोष्ठ ने न सिर्फ प्रियंका गांधी, बल्कि कमलनाथ, अरुण यादव समेत कई नेताओं पर 41 जिलों में एफआईआर दर्ज कराई है।