राजनांदगांव विधानसभा क्षेत्र से टिकट की दावेदारी को लेकर संगठन द्वारा चलाई जा रही प्रक्रिया मंगलवार को पूरी हुई। कुल 54 कार्यकर्ताओं व नेताओं ने दावा ठोका है। इनमें वर्तमान पदाधिकारियों के अलावा वरिष्ठ व सामान्य कार्यकर्ता भी शामिल हैं। अंतिम दिन कुल 36 आवेदन जमा हुए। इनमें शहर कांग्रेस अध्यक्ष कुलबीर छाबड़ा, अल्पसंख्यक आयोग उपाध्यक्ष हफीज खान, वरिष्ठ नेता अंजुम अल्वी व गोसेवा आयोग सदस्य मन्ना यादव प्रमुख रहे।
समर्थकों की भीड़ के साथ आवेदन देने पहुंचे नेता
ब्लाक कांग्रेस कमेटी अब इनकी सूची अपनी राय के साथ जिला कांग्रेस कमेटी को भेजेगी। अविभाजित राजनांदगांव जिले के 6 विधानसभा क्षेत्रों में सर्वाधिक 60 आवेदन खैरागढ़ क्षेत्र से आए हैं। मंगलवार को सुबह से ब्लाक अध्यक्षों आसिफ अली व सूर्यकांत जैन के समक्ष आवेदन जमा करने दावेदारों की भीड़ रही। ज्यादातर नेता अपने समर्थकों की भीड़ के साथ बारी-बारी से पहुंचते रहे। इस दौरान हमारा विधायक कैसा हो, का नारा गूंजता रहा।
इन नेताओं ने जमा किया आवेदन
अंतिम दिन नगर निगम सभापति हरिनारायण धकेता, युवा नेता तथागत पांडे, पूर्व शहर अध्यक्ष रमेश राठौर, मनीष गौतम आदि ने भी आवेदन जमा किया। इसके पहले महापौर हेमा देशमुख, राज्य युवा आयोग अध्यक्ष जितेंद्र मुदलियार, पूर्व महापौर नरेश डाकलिया, राज्य मनरेगा परिषद सदस्य पदम सिंह कोठारी, पर्यटन मंडल सदस्य निखिल द्विवेदी ने फार्म जमा कर दावेदारी पेश की थी। इनके अलावा अभा कांग्रेस कमेटी पूर्व सदस्य डॉ. आफताब आलम, अधिवक्ता प्रशांत तिवारी, देवेंद्र (रूबी) गरचा, महिला कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष रोशनी सिन्हा, पार्षद गामेंद्र नेताम, नरेश शर्मा, सुरेंद्र देवांगन, खिलेश्वर पाल व आशीष सोनकर ने भी आवेदन जमा कराया है।
खुज्जी से छन्नी साहू और नवाज खान समेत 45 ने ठोका दावा
जिले की बहुचर्चित सीट खुज्जी से 45 नेताओं ने टिकट पर दावा किया है। इनमें वर्तमान विधायक छन्नी चंदू साहू व जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष नवाज खान के नाम प्रमुख हैं। इनके अलावा पूर्व विधायक प्रकाश यादव के परिवार से सीमा यादव, युवा नेता तरूण सिन्हा, विपिन साहू व चुम्मन साहू प्रमुख हैं। सबसे अधिक 60 कार्यकर्ताओं की दावेदारी खैरागढ़ विधानसभा क्षेत्र से हुई है। इनमें मौजूदा विधायक यशोदा वर्मा, पूर्व विधायक गिरवर जंघेल, नपाध्यक्ष शैलेंद्र वर्मा, उपाध्यक्ष रज्जाक खान, दशमत जंघेल, उत्तम सिंह, विजय वर्मा आदि शामिल हैं।
डोंगरगांव और डोंगरगढ़ सीट
डोंगरगांव सीट से जिन 40 नेताओं ने फार्म जमा किया है, उनमें विधायक दलेश्वर साहू, डॉ. रूबीना अंजुम अल्वी, रमादेवी वर्मा भी शामिल हैं। सबसे कम 24 की दावेदारी अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित सीट डोंगरगढ़ से हुई है। वहां वर्तमान विधायक भुनेश्वर बघेल, पूर्व मंत्री धनेश पटिला, हर्षिता स्वामी बघेल व महिला कांग्रेस की नलिनी मेश्राम प्रमुख हैं।
मोहला-मानपुर से 35 आवेदन
अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित सीट मोहला-मानपुर से कुल 35 आवेदन हैं। इनमें विधायक इंद्रशाह मंडावी, पूर्व विधायक तेज कुंवर नेताम, जिला पंचायत सदस्य बिरेंद्र मसिया, मानपुर जनपद अध्यक्ष दिनेश मंडावी व अंबागढ़ चौकी की जपं अध्यक्ष कुमारी जुरेशिया प्रमुख हैं।