December 24, 2024 7:21 am

कोरबा में घर से जेवर चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, 13.40 लाख के जेवरात समेत नगद राशि बरामद

Picture of News Times 24

News Times 24

1.0×

कोरबा । घर में सो रहे परिवार को भनक नहीं लगी और अज्ञात चोर ने सोने- चांदी के जेवरात समेत 20 हजार रूपये नगद पार कर दिया। मामले की रिपोर्ट दर्ज कराए जाने पर पुलिस ने जांच उपरांत आरोपित को गिरफ्तार किया। उसके पास से 13.40 लाख रूपये के जेवरात समेत नगद राशि बरामद किया गया है। घटना उरगा थाना अंतर्गत ग्राम सरगबुंदिया निवासी धनाराम उसकी पत्नी रूपा,पुत्र वैभव व बचपन से घर रखी लड़की रमशिला के साथ पूरा परिवार 25 फरवरी की रात 11 बजे खाना खाकर सो गया था। रात 1.30 बजे पत्नी रूपा फ्रेश होने के लिए उठी, तो उसने देखा कि सामने टीवी रूम का दरवाजा टूटा हुआ था, तब उसने आवाज देकर मुझे उठाया। हमने कमरे में जाकर देखा तो वहां रखी आलमारी खुली हुई थी और सामान बिखरा पड़ा था।

आलमारी में रखे सोने का दो मंगलसूत्र, दो सोने का हार, चार जोड़ी सोने का झूमका, तीन सोने की चैन, चार सोने का अंगूठी, तीन जोड़ी सोने की बाली, दो जोड़ी सोने का टाप्स, दो फुल्ली, दो सोने की चूड़ी, चांदी का पायल दो जोड़ी समेत नगदी 20 हजार रूपये कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है। पुलिस ने मामले में धारा 457, 380 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया। थाना उरगा पुलिस के विवेचना के दौरान अज्ञात आरोपित के पता तलाश के लिए मुखबिरों को सक्रिय किया गया। इस पर मुखबिर से जानकारी मिली कि एक आदमी सोने के सामान को बेचने के फिराक में इधर- उधर घूम रहा है। इस पर पुलिस ने टीम बना कर जांच की और संदेह के आधार पर नवल का पतासाजी शुरू की। साइबर सेल से सहायता से पता चला कि नवल अपने ससुराल में है।

तब पुलिस की टीम ने नवल को थाना लाकर पूछताछ की। पहले तो उसने चोरी करने की बात पर टालमटोल की नीति अपनाई, पर बाद में पुलिस के सामने टूट गया और घनाराम के घर से चोरी करना स्वीकार किया। उसने चोरी किए गए समान को ससुराल घर के बाड़ी के पीछे केला पेड़ के नीचे छिपाकर रखना बताया। साथ ही 20 हजार में पांच हजार रूपय जेब में अपने पास रख, शेष रकम को शराब पीकर खर्च करना बताया। पुलिस ने आरोपित नवल किशोर चौहान 30 वर्ष निवासी सरगबुंदिया को गिरफ्तार कर उसके निशानदेही पर 13.40 लाख रूपये के सोना व चांदी के जेवर बरामद किया है। वैधानिक कार्रवाई के बाद आरोपित को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय पेश कर जेल भेज दिया।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram
LinkedIn
Email
Print

जवाब जरूर दे

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live cricket updates

Radio

Stock Market Updates