Russia Ukraine War । रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध को करीब एक माह हो चुका है और यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की भी हथियार डालने के लिए तैयार नहीं हैं। इस बीच अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन नाटो की बैठक में शामिल होने के लिए ब्रसेल्स पहुंच चुके हैं। गौरतलब है कि कल नाटो देशों की एक महत्वपूर्ण बैठक होने वाली है। इस बीच रूस ने फेसबुक इंस्टाग्राम और ट्विटर के बाद अब गूगल न्यूज को ब्लॉक कर दिया है। गूगल न्यूज पर फेक खबरें फैलाने का आरोप लगाया गया है।
यूक्रेन को 2000 टैंक रोधी हथियार देगा जर्मनी
इस मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि जर्मनी यूक्रेन को 2,000 और टैंक रोधी हथियार भेजेगा ताकि वह रूस के सैनिकों से मुकाबला कर सके। इसके अलावा ब्रिटेन यूक्रेन को करीब 6000 नई रक्षात्मक मिसाइल और 40 मिलियन डॉलर की आर्थिक सहायता देगा।
फ्रांस ने 30 साल बाद परमाणु पनडुब्बियों को किया तैनात
सुरक्षा परिषद में है 15 सदस्य राष्ट्र
गौरतलब है कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में 15 सदस्य राष्ट्र है और सुरक्षा परिषद ने यूक्रेन के लिए मानवीय सहायता पर रूसी प्रस्ताव को पारित करने के लिए 15-सदस्यीय परिषद में न्यूनतम 9 “हां” वोटों की आवश्यकता थी और वीटो शक्ति वाले चार अन्य सदस्यों में से किसी की ओर से भी वीटो नहीं था। बुधवार को जब इस प्रस्ताव पर मतदान हुआ तो रूस को केवल चीन से समर्थन मिला, जबकि परिषद के 13 अन्य सदस्यों ने भाग नहीं लिया।
रूसी सैनिकों से मुकाबला कर रहा यूक्रेन
गौरतलब है कि यूक्रेन पर रूसी हमले के करीब 30 दिन पूरे हो चुके हैं और यूक्रेनी सैनिक रूसी आक्रमण का डटकर मुकाबला कर रहे हैं। यूक्रेन के अलग-अलग इलाकों में अनगिनत लाशें बिछी हैं। यूक्रेन की राजधानी कीव पर जीत के रूसी मंसूबे पूरे नहीं हो सके हैं। 24 फरवरी को रूस ने जब यूक्रेन पर हमला शुरू किया था तब इसे यूरोप में द्वितीय विश्वयुद्ध के बाद से सबसे बड़ा हमला बताया जा रहा था। ऐसी संभावना जताई जा रही थी कि रूसी हमले के बाद यूक्रेन जल्द ही घुटने टेक देगा, लेकिन बुधवार को इस युद्ध को 4 सप्ताह पूरे हो गए।
यूक्रेन के शहर मारिया पोल में चारों ओर तबाही
यूक्रेन की राजधानी कीव के अलावा अन्य कई शहर बुरी तरह तबाह हो गए हैं। राजधानी कीव में बुधवार को भी भारी गोलीबारी और बम विस्फोट की आवाज सुनाई दी। रूस ने राजधानी कीव में बुधवार को एक शॉपिंग मॉल और इमारत को निशाना बनाया गया, जिसमें चार लोग घायल हुए हैं। साथ ही यूक्रेन के बंदरगाह शहर मारियुपोल में तबाही का मंजर है। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने कहा है कि रूसी हमले के कारण मारिया पोल बुरी तरह तबाह हो चुका है और 1 लाख नागरिक फंसे हुए हैं।