Online Fraud। यदि आप भी सोशल मीडिया पर किसी भ्रामक विज्ञापन को देखकर आकर्षित होते हैं और ऑर्डर कर देते हैं तो संभल जाएं क्योंकि हो सकता है कि किसी विज्ञापन के जरिए आप बड़ी धोखाधड़ी के शिकार हो जाएं। दरअसल उत्तर प्रदेश में एक ऐसा ही मामला सामने आया है। यहां लखनऊ में एक युवक को सोशल मीडिया साइट्स पर गुप्त रोग का इलाज करने वाले दवा खोजी और जब इसका ऑर्डर किया तो उसे बहुत बड़ा झटका लग गया। ऑनलाइन धोखाधड़ी करने वाले गिरोह ने युवक के खाते से करीब 95 हजार रुपए की ठगी कर ली।
पुलिस कर रही मामले की जांच
लखनऊ पुलिस ने पीड़ित युवक की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और साइबर क्राइम सेल मामले की जांच कर रही है। इस धोखाधड़ी के बाद युवक के होश उड़ गए। पुलिस ने बताया है कि लखनऊ में ATM कार्ड की क्लोनिंग और पैसे उड़ाने की घटनाएं लगातार बढ़ रही है और इसलिए ऑनलाइन ऑर्डर करते समय विशेष सावधानी बरतें।
बीते कई माह से गुप्त से परेशान था युवक
पुलिस ने बताया कि लखनऊ के बख्शी का तालाब क्षेत्र में रहने वाला एक युवक बीते कई माह से किसी गुप्त रोग से परेशान था। जब युवक ने गुप्त रोग की दवा के लिए इंटरनेट पर जानकारियां जुटानी शुरू की तो उसे एक कस्टमर केयर नंबर मिल गया। युवक ने उस नंबर पर कॉल करके अपनी समस्या बताई। कॉल सेंटर से युवक को आश्वासन दिया गया कि उसकी समस्या को ठीक कर दिया जाएए और उसे 100% लाभ होगा। इस दौरान युवक कॉल सेंटर से दवा खरीदने के लिए तैयार हो गया।
कॉल सेंटर ने मांगी थी 4999 रुपए फीस
युवक ने पुलिस को बताया कि फोन रिसीव करने वाले शख्स ने एक अकाउंट में 4999 रुपए की फीस मांगी और दो दिन में दवा भिजवाने का आश्वासन दिया था। जब 4 दिन तक दवा नहीं पहुंचने पर युवक ने दोबारा उस नंबर पर कॉल किया। इस दौरान फोन रिसीव करने वाले ने युवक को झांसा देकर खाते की जानकारी ली और एक लिंक भेज दिया। इसके बाद OTP पूछकर कई बार खाते से 95 हजार साफ कर दिए। मैसेज देख युवक की हालत बिगड़ गई। युवक ने दोबारा उस नंबर पर फोन किया तो स्विच ऑफ मिला। इस धोखाधड़ी के बाद युवक ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है।