बिलासपुर। Bilaspur Crime News: तोरवा स्थित कोआपरेटिव बैंक में पदस्थ क्लर्क के सूने मकान का ग्रिल उखाड़कर चोरों ने नकदी रकम, चांदी के जेवर, कैमरे समेत अन्य सामान पार कर दिया। रविवार की सुबह घटना की जानकारी होने पर उन्होंने इसकी शिकायत सिरगिट्टी थाने में की है। पुलिस जुर्म दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। तिफरा के यदुनंदन नगर सांई विहार कालोनी में रहने वाली खुश्ाबू शास्त्री तोरवा स्थित कोआपरेटिव बैंक में क्लर्क हैं। वे कालोनी में किराए के मकान मंे रहती हैं। उनका मायका भी कालोनी में ही है।
उनके पति शशांक शास्त्री कुछ दिन पहले घूमने के लिए गोवा गए हैं। इस बीच खुश्ाबू दिन में अपने घर की देखभाल कर रात में सोने के लिए कालोनी में ही अपने मायके चली जाती है। शनिवार की रात आठ बजे वे अपने घर में कामकाज कर अपने मायके चली गईं। रविवार की सुबह नौ बजे वे अपने घर का ताला खोलकर अंदर गईं। अंदर दरवाजे के पास खिड़की का ग्रिल उखड़ा हुआ था। उन्होंने मकान मालिक को इसकी जानकारी दी। ग्रिल उखाड़कर मकान में घुसे चोरों ने कमरे का सामान बिखेर दिया था। आलमारी को खोलकर चोर 25 हजार स्र्पये नकद, महंगी घड़ियां, कैमरे, टीवी को पार कर दिया था। चोरों ने दो महंगे आइपेड को तोड़ दिया था। चोरी की शिकायत पर सिरगिट्टी पुलिस चोरों की तलाश कर रही है।
सूने मकान में चोरी का आरोपित पकड़ा गया, जेवर जब्त
सरकंडा क्षेत्र के खमतराई भाठापारा में रहने वाली सुनीता जायसवाल ने सात अप्रैल को चोरी की श्ािकायत की है। पीड़ित ने बताया कि वे 31 मार्च को परिवार समेत मुंगेली जिले के ककेड़ी गांव गए थे। सात अप्रैल को पड़ोसी ने फोन कर बताया कि उनके मकान का ताला टूटा है। चोरी की आशंका पर वे अपने घर लौटे। उनके मकान का ताला तोड़कर घुसे चोरों ने सोने-चांदी के जेवर, बर्तन इलेक्ट्रानिक सामान पार कर दिया था। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस जुर्म दर्ज कर चोरों की तलाश कर रही थी। इसी बीच पता चला कि अशोक नगर में रहने वाला राकेश गोंड़ चोरी का सामान बेचने के लिए ग्राहक तलाश रहा है।
सूचना पर पुलिस ने राकेश को हिरासत में लेकर पूछताछ की। इसमें उसने अपने साथी अरविंद मसीह और एक नाबालिग के साथ मिलकर चोरी करना बताया। अरविंद को पुलिस ने पहले ही चोरी के एक अन्य मामले में पकड़कर जेल भेज चुकी है। पुलिस ने नाबालिग और राकेश की निशानदेही पर चोरी के जेवर जब्त कर न्यायालय में पेश किया है।