Indore Crime News: इंदौर,करोड़ों रुपये के घोटाले में गिरफ्तार केपी सिंह और उसके भाई रूपेंद्रसिंह ने घोटाले के रुपयों से लक्जरी कारें और हथियार खरीदना कुबूला है। पुलिस ने 60 लाख रुपये कीमती बीएमडब्ल्यू कार जब्त कर ली है। पुलिस ने रूपेंद्र की पत्नी उर्वशी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है। ग्वालियर, जबलपुर, धार सहित विभिन्न शहरों में दर्ज एफआइआर एकत्र की जा रही है।
तुकोगंज टीआइ कमलेश शर्मा के मुताबिक कुंवर पुष्पेंद्रसिंह उर्फ केपीसिंह पुत्र देवेंद्रसिंह, भाई रूपेंद्रसिंह और उसकी पत्नी उर्वशी सिंह निवासी शीतल नगर को गाजियाबाद (उप्र) से गिरफ्तार किया था। आरोपितों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर ले लिया है। उर्वशी को जेल भेज दिया है। केपी ने पूछताछ में बताया कि निवेशकों से लिए रुपयों से उसने लक्जरी कारें और हथियार खरीद दिए थे। आरोपित इंटरनेट मीडिया पर कारें और हथियारों के फोटो पोस्ट कर रौब झाड़ता था। पब-होटलों में पार्टियां आयोजित कर लाखों रुपये महीने खर्च कर देता था। रविवार दोपहर पुलिस ने केपी के घर छापा मारा और 60 लाख रुपये कीमती एक बीएमडब्ल्यू कार जब्त कर ली। उसकी संपत्ति और अन्य कारों के बारे में जांच चल रही है।
तीन कंपनियां बना कर करीब 20 करोड़ रुपये ठगे
पुलिस और प्रशासनिक अफसरों के करीब रहे केपी ने तीन कंपनियां बना कर निवेशकों को ठगा है। आरोपित रुपये मांगने पर अफसरों के नाम की धौंस भी देता था। वह मीटिंग के दौरान हथियार सामने रख देता था। जांच में खुलासा हुआ कि आरोपित ने मेसर्स शौर्यादित्य एडवरटाइडिंग, मेसर्स आक्सीजन लाइफलाइन रिटेल और आरोग्य रिटेल मेडिसिन के नाम से कंपनियां बना कर ठगा है। आरोपित निवेशकों को फ्रेंचाइजी का अनुबंध कर लाखों रुपये ले लेता था। उसके विरुद्ध विजय नगर, लसूड़िया, तुकोगंज, ग्वालियर, धार, जबलपुर में करीब 10 प्रकरण दर्ज होने की जानकारी मिल चुकी है।